नईदिल्ली । जीवन धारा नमामि गंगे का 7 दिसंबर . को बिहार राज्य में जिला जहानाबाद से.. गंगा तुल्य फाल्गुनी नदी के अलावा बिहार की अनेक नदियों के अस्तित्व पर सेवा भाव से कार्य कर रहे ओर पर्यावरण को समर्पित साहित्यकार व इतिहासकार श्री सत्येंद्र कुमार पाठक को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में. जीवन धारा नमामि गंगे का राष्ट्रीय सचिव के पद" पर मनोनित किया गया है । जीवन धारा नमामि गंगे के राष्ट्रीय चेयरमैन सह महानिदेशक डॉ. हिरिओम शर्मा द्वारा पत्र निर्गत किया गया है । जीवन धारा नमामि गंगे के राष्ट्रीय सचिव के पद पर आसीन साहित्यकार व इतिहासकार सत्येंद्र कुमार पाठक को छत्तीसगढ़ की गीता सिंह , डॉ. शीला शर्मा , जिला आचार्यकुल मुजफरपुर की अध्यक्षा लेखिका डॉ. उषाकिरण श्रीवास्तव आदि साहित्यकार द्वारा बधाई दी गयी है ।
जीवन धारा नमामि गंगे का राष्ट्रीय सचिव बने साहित्यकार सत्येन्द्र