लखनऊ, आचार्य पिंगल सभागार, प्रभातनगर, तेलीबाग लखनऊ-2 के विशाल सभागार में, शिवभार गुर्जर लखनवी साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था लखनऊ उ0 प्र0 भारत का कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह का आयोजित किया गया।आये समस्त साहित्यकारों का सँस्थापक/अध्यक्ष डाॅ0 एल पी गुर्जर लखनवी ने सभी का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया। तदोपरान्त उपरान्त मँच का गठन करते हुये वरिष्ठ साहित्यकार डाक्टर बेअदब लखनवी को मँचीय अध्यक्ष पद , मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवियत्री अनीता अरोड़ा, विशिष्ट अतिथि शायर राजेश राज,अति विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर बलवन्त सिंह ,अति विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार राम शंकर वर्मा थे। सँचालन कवियत्री नीतू आनंद श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम का आरंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।वाणी वन्दना कुवँर आनन्द श्रीवास्तव से शुरू होकर देर तक कार्यक्रम चलता रहा आये तमाम साहित्यकारों ने अपनी-अपनी चुनिन्दा रचनाएँ सुनाकर सभी का मन मोह लिया। तालियों की गड़गड़ाहट से आचार्य पिंगल सभागार गूंजता रहा । काव्य पाठ करने वाले साहित्यकारों विमल बैरागी, शैलेन्द्र कुमार शैलेन्द्र,प्रेम श॔कर शास्त्री, डाॅ0 साहब दीन , डाॅ0 चन्द्र भान चन्द्र , डाॅ0 नेहा कुमारी भदौरिया , कवियत्री अनीता अरोड़ा, नीतू आनंद श्रीवास्तव, राज कुमारी गुर्जर , राजेश राज, राम शंकर वर्मा,डाॅ0 राम राज भारती, डाॅ0 गुर्जर लखनवी, डाॅ0 बेअदब लखनवी,प्रोफ़ेसर बलवन्त सिंह, योगाचार्य दीप्ति भूषन, आदि ने बढकर भाग लिया और चुनिन्दा रचनाएँ सुनाकर सभी का मन मोह लिया । अन्त में संस्थापक अध्यक्ष डाॅ0 एल पी गुर्जर लखनवी ने आये सभी साहित्यकारों को सादर सम्मानित करते हुए आभार ब्यक्त किया और आते रहने की गुजारिश करते हुए समारोह को अगले माह की गोष्ठी तक स्थगित कर दिया गया।
शिवभार गुर्जर साहित्यिक संस्था का मासिक कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह संपन्न।