वरिष्ठ साहित्यकार श्री नंदलाल मणि त्रिपाठी के सुपुत्र चिरंजीव डा प्रशांत का परिणय संस्कार डा प्रतीक्षा के साथ गोरखपुर में वैदिक रीति के अनुसार मंगल परिणय
वरिष्ठ साहित्यकार श्री नंदलाल मणि त्रिपाठी के सुपुत्र चिरंजीव डा प्रशांत का परिणय संस्कार डा प्रतीक्षा के साथ गोरखपुर में वैदिक रीति के अनुसार सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर नवयुगल को मंगल कामना देने नेपाल के वरिष्ठ साहित्यकार डा देवी पंथी तथा डा घनश्याम न्यौपाने परिश्रमी ,लखनऊ से वरिष्ठ पत्रकार तथा संपादक सुरेन्द्र अग्निहोत्री,भ्रमर बैसवारी,संभल से ज्ञान प्रकाश उपाध्याय,डा दीपक गोस्वामी चिराग,प्रयागराज से बिजयानंद , भगवान प्रसाद आदि ने आकर शुभकामनाये दी।