गया । आचार्य कुल के तत्वावधान में द्विदिवसीय आचार्यकुल सम्मेलन 23 व 24 नवम्बर को गया जिले के बोधगया स्थित बोधि ट्री स्कूल श्रीपुर के परिसर में आचार्य कुल महाकुंभ में भारत को समर्थ ,सुशिक्षित, स्वावलंबी , व विश्वगुरू बनाने के संकल्प के साथ आचार्य कुल का राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न हुआ । आचार्यकुल सम्मेलन में बिहार , महाराष्ट्र , मध्यप्रदेश , गुजरात दिल्ली , उत्तरप्रदेश , झारखण्ड , छत्तीसगढ़ , उड़ीसा , बंगाल , उतराखण्ड आदि राज्यो के आचार्यकुल 300 लोगों के माध्यम से संत विनोबाजी द्वारा संस्थापित आचार्य कुल का द्विदिवसीय दिवसीय राष्ट्रीय आचार्य कुल का सम्मेलन नये सत्य संकल्प व नये अध्यक्ष के सर्व सम्मति चुनाव के साथ संपन्न होगया।वीर कुंवर सिंह विश्व विद्यालय के पूर्व कुलपति व गांधीविनोबा दर्शन के मर्मज्ञ आचार्य डॉक्टर धर्मेन्द्र को सर्वसम्मति से अधयक्ष चुना गया । आचार्य डॉ. धर्मेंद्र को आचार्यकुल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चयनित होने के पश्चात उन्हें नयी आचार्यकुल कार्य समिति गठन हेतु अधिकृत किया गया। आचार्य कुल पत्रिका का प्रकाशन शीध्र किया जायेगा।अगली कार्य समिति की बैठक देवभूमि उ.खं.केदेहरादूनमे होगी। आचार्यकुल सम्मेलन समारोह मे देश भर से 300 आचार्य , पत्रकार, लेखक कवि , साहित्यकार , इतिहासकार समाजसेवी शामिल हुए। डॉ. धर्मेंद्र को आचार्यकुल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चयनित होने पर विश्व हिंदी परिषद के आजीवन सदस्य साहित्यकार व इतिहासकार सत्येन्द्र कुमार पाठक , नेशनल जॉर्नलिस्ट एसोशिएशन के राष्ट्रीय महासचिव कुमुद रंजन सिंह , नमामि गंगे के उपाध्यक्ष गीता सिंह , सचिव डॉ. शीला शर्मा , अंतरराष्ट्रीय महिला काव्य मंच बिहार की अध्यक्षा लेखिका डॉ. उषाकिरण श्रीवास्तव आदि द्वारा बधाई दी गयी ।
आचार्यकुल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हुए आचार्य डॉ. धर्मेंद्र