मुख्यमंत्री के भरोसे पर खरे उतरे : विभाग को दी नई दिशा
लखनऊ (ब्यूरो)। बतौर सूचना निदेशक श्री शिशिर सिंह ने गत १६ नवम्बर को अपने कार्यकाल के छ: वर्ष पूर्ण कर इतिहास रच दिया। अब तक श्री अवनीश अवस्थी, डॉ० नवनीत सहगल जैसे दिग्गज प्रमुख सचिवों और वर्तमान में तेज तर्रार प्रमुख सचिव श्री संजय प्रसाद के निर्देशन में सफ लता पूर्वक अपना दायित्व निर्वहन करने वाले श्री शिशिर ने अपने छ: वर्षो के कार्यकाल में जहां शासन की योजनाओं और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर मुख्यमंत्री के भरोसे और अपेक्षाओं पर खरे उतरे है वहीं सूचना निदेशालय की दशा व दिशा बदलने में भी कामयाब रहे हैं।
प्रदेश के लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों का जितना हित पोषण निदेशक श्री शिशिर के कार्यकाल में हुआ है उतना न तो अतीत में कभी हुआ था और न भविष्य में होने की उम्मीद है। सच तो यह है कि उन्होने प्रदेश के लघु एवं मझोले समाचार पत्रों को अधिकाधिक विज्ञापन प्रदान कर शासन की नीति और मंशा को ही मूर्तरूप देने का काम किया है।
अलावा उपरोक्त के उन्होने जरूरतमंद पत्रकारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने में भी कोताही नहीं बरती है। उनकी उदारता का इससे बड़ा प्रमाण हो भी क्या सकता है कि वो आज भी अपने अनेक जरूरतमंद साथियों तक को नियमित रूप से आर्थिक मदद करने में पीछे नहीं रहते।
यहां यह भी गौरतलब है कि छ: वर्षो के कार्यकाल में उन्होने निदेशालय के किसी अधिकारी/कर्मचारी का अहित नहीं किया वरन् उन्हे कर्तव्य निर्वहन के प्रति सदैव प्रोत्साहित किया है।