माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विवि के प्रथम बैच के छात्र और नईदुनिया जबलपुर के पूर्व संपादक जितेंद्र मोहन रिछारिया का शनिवार को भोपाल में निधन हो गया। वे । लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनकी पार्थिव देह उनके गृह नगर ललितपुर ले जाई गई। वहीं, उनका अंतिम संस्कार होगा। पिछले सप्ताह ही उनका परिवार जबलपुर से भोपाल में रहने आया था।जितेंद्र करीब तीन दशक से पत्रकारिता में सक्रिय थे। इस दौरान उन्होंने भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, दिल्ली आदि शहरों में विभिन्न संस्थानों में अपनी सेवाएं दी। अंतिम समय वे नईदुनिया, जबलपुर में बतौर संपादक अपनी सेवाएं दे रहे थे। वे अपने पीछे पत्नी अर्चना, पुत्र प्रांजल और पुत्री प्रियम सहित भरापूरा परिवार छोड़ गये हैं। उनके निधन से पत्रकारिता जगत विशेष कर पत्रकारिता विवि के प्रथम बैच के सदस्यों में शोक की लहर है। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति तथा परिवार आघात को सहने की क्षमता देने का प्रार्थना ईश्वर से की है।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वरिष्ठ पत्रकार और नई दुनिया जबलपुर के पूर्व संपादक श्री जितेंद्र रिछारिया के देहावसान पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजन को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी ने भी शोक जताया है।
वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र रिछारिया का निधन