सागर ,साहित्य,कला संस्कृति के प्रति मध्य प्रदेश की राजशाही और नौकरशाही में जितनी दरियादिली ओर सम्मान है उसके कारण देश में मध्य प्रदेश गौरांवित हो रहा है।गौरतलब है कि सागर मध्य प्रदेश के राई नृत्य कलाकार बुंदेलखंड को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाले पद्मश्री पंडित रामसहाय पांडे के अस्वस्थ होने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, कलेक्टर दीपक आर्य के द्वारा कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को प्रातः विशेष एंबुलेंस से उन्हें एम्स अस्पताल, भोपाल के लिए रवाना किया गया.
संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि बुंदेली नृत्य विधा में उनके योगदान के लिये पद्मश्री प्राप्त करने वाले रामसहाय पांडे को अच्छे इलाज करने के लिए एम्स भोपाल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि एसडीएम विजय डेहरिया पद्मश्री रामसहाय पांडे के परिजनों से लगातार संपर्क में हैं और उनके लिए व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित कराई जा रही हैं.
श्री पांडे को शुक्रवार के दिन एक निजी चिकित्सालय से विशेष एंबुलेंस के माध्यम से एसडीएम विजय डहेरिया की उपस्थिति में भोपाल के लिए रवाना किया गया.
श्री डहेरिया ने बताया कि रामसहाय पांडे के स्वास्थ्य के संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार जानकारी प्राप्त की जा रही है. विगत दिवस कलेक्टर दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने भी निजी चिकित्सालय जाकर उनके स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली थी एवं उचित इलाज के निर्देश भी दिए थे.