लखनऊ निराला नगर स्थित द ग्लोब होटल में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा भाजपा लोकसभा प्रत्याशी राजनाथ सिंह के समर्थन में व्यापारी सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश संयोजक भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ श्री विनीत अग्रवाल शारदा समेत भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री अतुल गर्ग, विधायक नीरज बोरा उपस्थित रहे ।
व्यापारी सम्मेलन के मुख्य अतिथि भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा, का भव्य स्वागत किया गया
लखनऊ व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक तथा लखनऊ लोकसभा भारतीय जनता पार्टी के विशेष संपर्क प्रभारी अभिषेक खरे तथा सह प्रभारी अजय त्रिपाठी मुन्ना ने अतिथियों का वस्त्र तथा पुस्प गुच्छ देकर सम्मान किया ।
भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह ने कहा कि। वर्ष 2014 से पहले व्यापारी से किस तरह पैसा खींचने का कार्य होता था। व्यापारियों को मिलने वाली सुविधाएं बहुत कम थीं। अब ऐसा नहीं है। दुनिया भर के देश भारत को अवसर के तौर पर देखते हैं। विदेशी निवेश में सरकार ने एक नया आयाम हासिल किया है। देश के व्यापारी का विश्वास मोदी सरकार है। कारोबार-उद्योग बंद हो रहे थे। वर्ष 2014 के बाद मोदी सरकार ने उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए तमाम योजनाएं लागू कीं। बैंकों की लोन प्रक्रिया को आसान किया गया है। जिससे कोई भी व्यक्ति आसानी से अपना कारोबार शुरू कर सकता है।
मुख्य अतिथि भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा कि पिछली सरकार में प्रदेश की सूरत बदहाल थी। व्यापारियों में भय का माहौल था। बड़े उद्योगपति प्रदेश में निवेश करने से डरते थे। लेकिन योगी सरकार ने सरल और सहज माहौल दिया। अब प्रदेश में आपराधिक घटनाएं कम हो रहीं हैं। बड़े उद्योगपति यूपी में अपने उद्योगों को स्थापित करना चाहते हैं विनीत शारदा ने कहाँ में पूरे प्रदेश का दोरा करके आया हूँ विश्वास के साथ कह सकता हूँ प्रदेश कि 80 की 80 शीटे देश में 411 शीटे भाजपा जीतेगी नरेन्द्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे श्री शारदा ने कहाँ आज कांग्रेस के सहबज़ादे सपा के नबाबज़ादे देश को इस्लामिक देश बनाना चाहते है परंतु भाजपा इनके गंदे मंसूबे पूरे नहीं होने देंगे भारत हिन्दू राष्ट्र था और रहेगा
विनीत शारदा ने कहाँ राज नाथ सिंह ५ लाख से ज़्यादा बोटो से जीतेंगे तथा आज लखनऊ में यह महाकुंभ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी को ऐतिहासिक विजय दिलाएगा ।
व्यापारी समाज को पैंसन योजना मोदी जी ने दी १० लाख का ऐक्सीडेंट बीमा दिया व्यापारी को सुरक्षा दी आज अपराधी जेल में है या यमराज के पास है या प्रदेश के बाहर है विनीत शारदा ने 40 सैकंड में १३७ बात कमल कमल कह कर भाजपा का गुणगान किया । कार्यक्रम समन्वयक अभिषेक खरे ने कहा यह भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ तथा आयोजकों के लिए गौरवशाली विषय है कि माननीय रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह जी को ऐतिहासिक मतों से विजय दिलाने के लिए लखनऊ के सभी व्यापारी संगठन एक मंच पर एकत्रित है ।
व्यापारी सम्मेलन मे प्रमुख रूप से अभिषेक खरे, अजय त्रिपाठी मुन्ना, बनवारी लाल कंसल, संदीप बंसल, संजय गुप्ता ,अशोक मोटवानी ,अनिल बजाज, सुधीर गर्ग, सुरेश चबलानी, जावेद बैग, विजय शर्मा, प्रियंक गुप्ता, आनंद गुलाटी , गोपाल अग्रवाल ,मनोज सिंह पुजारी, मोहित केसवानी, मनीष सिंह मनोज श्रीवास्तव हिमांशु गुप्ता समेत व्यापारी नेता तथा बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे ।