बहराइच/लखनऊ, शिवभार गुर्जर लखनवी साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था के तत्वाधान में ग्राम महादेव बनकट में श्रुतेश्वर महादेव मंदिर में संस्था के चतुर्थ स्थापना दिवस के अवसर पर विराट कवि सम्मेलन/ कौमी मुशायरा/सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार कर्नल एल पी गुर्जर लखनवी ने किया,जिसका कुशल संचालन डॉक्टर सरिता कटियार ने किया।
इस अवसर पर डॉक्टर बलवंत सिंह, विमल बैरागी, श्री चेतराम अज्ञानी, राम राज भारती, श्री मती अनीता अरोड़ा,श्रीमती उमा लखनवी,प्रीतम श्रावस्ती, पी के प्रचंड, प्रमोद साधक बहराइची,संतोष बहराइची ,राघवेंद्र नाथ त्रिपाठी, अजीत मौर्य , पवन शुक्ल नूतन,आदि ने अपनी अपनी कविताओं,गीत ,गजलों से सबका मन मोह लिया।
आदरणीय रचनाकारोंआपके द्वारा किये गये सृजन को अकादमिक रूप से उपयोगी तथा साहित्य जगत में चर्चा के केन्द्र में लाने की दृष्टि से महत्वपूर्ण प्रकाशन की जानकारी दी जा रही है।अभी रूपरेखा पर विमर्श के बाद ही प्रारूप भेजा जायेगा।
धन्यवाद
संपादक
ए-305 ओसीआर बिल्डिंग
विधान सभा मार्ग, लखनऊ 226001
9415508695,8787093085,
ए-305 ओसीआर बिल्डिंग
विधान सभा मार्ग, लखनऊ 226001
9415508695,8787093085,
---------------------------------------------------------------------------------------------------------