लखनऊ,उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ की रजिस्ट्रार/निरीक्षक डॉ० प्रियंका अवस्थी ने प्रेस नोट के माध्यम से बताया है कि उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित मुंशी / मौलवी (सेकेण्डरी फारसी एवं अरबी), आलिम (सीनियर सेकेण्डरी फारसी एवं अरबी), कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष-2024 प्रदेश के 509 परीक्षा केन्द्रों पर सकुशल, नकलविहीन, पारदर्शी एवं सुचितापूर्ण रूप से सम्पन्न हुई थी। मुख्यालय स्तर पर परीक्षा केन्द्रों की वेबकास्टिंग भी करायी गयी। परीक्षा वर्ष 2024 हेतु 141115 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। 114723 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए जिसमें से 101602 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में 49254 (86.7 प्रतिशत) छात्र एवं 52348 (90.3 प्रतिशत) छात्रायें हैं। इस प्रकार परीक्षा वर्ष 2024 में कुल 88.5 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये ।
परीक्षाफल परिषद की आधिकारिक वेब साईट https://madarsaboard.upsdc.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है।