चित्रकूट के प्रमुख मठ मंदिरों के संत महंतों ने किया मताधिकार का प्रयोग
चित्रकूट नगर, 26 अप्रैल 2024। शुक्रवार को सतना एवं मैहर जिले कि संयुक्त लोकसभा क्षेत्र सतना लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 09 के अंतर्गत समस्त सातों विधानसभा में मतदाताओं का उत्साह देखने को मिला। चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र में भी पोलिंग बूथ पर मतदाता सुबह से ही पहुंचने लगे थे। चित्रकूट में आमजन के साथ ही संत समाज ने भी वोट डालकर लोकतंत्र को मजबूत करने की कड़ी में अपना योगदान सुनिश्चित किया। चित्रकूट के प्रमुख मठ मंदिर एवं अखाड़े के प्रमुख संत, महंत ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पश्चात चित्रकूट वासियों से वोट डालने की अपील की। संतोषी अखाड़ा के महंत रामजी दास महाराज, कामदगिरि प्रथम द्वारा के संत मदन गोपाल दास महाराज, धारकुंडी आश्रम के संत समाज, सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकी कुंड के ट्रस्टी बी.के जैन एवं उषा जैन, डॉक्टर वी.के अग्रवाल, दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन, डीआरआई के कोषाध्यक्ष बसंत पंडित, चित्रकूट के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव नीलांशु चतुर्वेदी डॉक्टर अजय कुमार डॉक्टर रंजना सिंह डॉक्टर रमेश सिंह चंदेल ने सपत्नीक जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चित्रकूट से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार ने बिरसिंहपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
चित्रकूट एसडीओपी रोहित राठौर व सभापुर थाना प्रभारी निरीक्षक रावेन्द्र द्विवेदी ने प्रधान आरक्षक आशीष तिवारी व प्रवीण मिश्रा के साथ मतदान किया । चित्रकूट थाना प्रभारी पंकज कुमार शुक्ला एवं पर्यटक चौकी कामतानाथ प्रभारी उपनिरीक्षक आशीष धुर्वे ने अपने थाना स्टाफ आर. विमल यादव ,आर.गणेश विश्वकर्मा, आरक्षक विनोद द्विवेदी , प्रा आर.चालक दिनेश लाल के साथ वोट डालकर लोकतंत्र का संदेश दिया। सतना जिले में चुनाव को सकुशल संपन्न करने के दृष्टि से सतना जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा व पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने चित्रकूट विधानसभा के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया , निरीक्षण के दौरान चित्रकूट क्षेत्र के बिरसिंहपुर अंतर्गत लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सतना में चित्रकूट विधान सभा के मतदान क्रमांक 210 में 80 वर्षीय वृद्ध रानी सोनी को मतदान करने पर बधाई दी। मतदान के प्रति उत्साह और राष्ट्रीय पर्व एक तस्वीर चित्रकूट के मझगवां से भी देखने को मिली जहां ग्राम पंचायत मझगवां के पोलिंग बूथ क्रमांक 95 में शादी के बाद महिला मतदाता आकांक्षा गुप्ता ने अपनी विदाई से पहले से पहले पोलिंग बूथ जाकर मतदान किया।
चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र क्रमांक -61 अंतर्गत कुल वोटर संख्या 2,20,437 है जिसमें पुरुष मतदाता संख्या 1,17,599 और महिला मतदाता संख्या 1,02,838 है। खबर लिखे जाने तक सतना जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त सूचना अनुसार चित्रकूट विधानसभा में दोपहर 03 बजे तक 47.68 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया था।
हालांकि तेज गर्मी, विवाह समारोह एवं खेती किसानी कामकाज के चलते लोगों में दोपहर बाद से मतदान के प्रति उतना उत्साह नहीं दिखाई दिया।मतदान स्थलों में कहीं भी लंबी करें देखने को नहीं मिली।