मेरठ के वह राम जो अभिनय के कारण जन जन के राम बनकर जनता की सेवा करेंगे तो मैं उनका लक्ष्मण हूं -विनीत अग्रवाल शारदा
हापुड़,हापुड़ के प्रमुख व्यापारी वर्गों की ओर से टुनाइट होटल और रेस्टोरेंट में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक व प्रत्याशी अरुण गोविल रहे।
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा कि भाजपा ने सदैव व्यापारी की हित की बात ही नहीं करती अपितु व्यापारियों के हित में काम भी कर रही है। आज हमारे क्षेत्र का व्यापारी अपराधियों से सुरक्षित है। आज हमारे सामने भाजपा ने हमारे लोकसभा प्रत्याशी के रूप में अरुण गोविल जिन्होंने राम की भूमिका रामायण में निभाई है को भेजा हैं जिन्होंने कई वर्षों से जनता के दिलों पर राज किया है। मेरठ के वह राम जो अभिनय के कारण जन जन के राम बनकर जनता की सेवा करेंगे तो मैं उनका लक्ष्मण हूं ।लक्ष्मण बनाकर के आपके बीच रहूंगा उन्होंने कहा अखिलेश यादव का तंज करते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश के तीन यार थे अतीक अहमद मुख्तार अंसारी यह दोनों तो ऊपर चले गए और आजम खान आज जेल में हैं कांग्रेस पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जो अपने आप को गांधी कहलाते हैं मैं पूछना चाहता हूं कि उनके दादा का नाम क्या है उनके दादा का नाम था फिरोज खान इसलिए उनका नाम हुआ राहुल फिरोज खान जनता को बहकते हैं गांधी बनाकर अपने आप को बताते हैं उन्होंने कहा कि पार्टी में मुझे बहुत मान सम्मान दिया है और आगे भी वह मुझे मान सम्मान देगी इसके लिए मैं बिल्कुल आश्वस्त हूं उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक जी ने कहा कि देश और प्रदेश में दोनों सरकार अपने-अपने कार्य क्षेत्र में अति उत्तम कार्य कर रही है सत्ता को सेवा मानते हुए भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता कार्य कर रहा है हमें अधिक से अधिक मतों से मेरठ हापुड लोकसभा जितना है जिसमें व्यापारी वर्ग की अहम भूमिका रहने वाली है प्रत्याशी अरुण गोविंल ने कहा कि विरोधी यह कह रहे हैं की मैं बाहर का व्यक्ति हूं लेकिन आज इस व्यापारिक मंच से में है स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मेरठ मेरी जन्म भूमि में मुझे भगवान राम ने वापस भेजा है आप सभी की सेवा करने के लिए मै आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जीतने के उपरांत आप सभी के सुख दुख में आपके पास ही खड़ा मिलूंगा पूरे देश के लिए केवल एक ही प्रत्याशी है वो है हमारे प्रधान मंत्री जिनका लोहा आज पूरा विश्व मानता है इस अवसर पर नरेश तोमर विजय पाल आड़ती संजय कृपाल विजेंद्र पंसारी अशोक बबली विनोद गुप्ता कपिल एस एस एम अशोक छारिया मनीष नीटू सुधीर चोटी अमित शर्मा अमन गुप्ता राजेंद्र पाइप पुरषोत्म चौबे सुनील जैन जगदीश प्रधान मनोज करनवाल अनिल अग्रवाल प्रमोद दीवान सुयश वशिष्ठ सहित भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।