ट्रायंगुलर सीरीज के लिए उत्तर प्रदेश टीम की घोषणा




वाराणसी। कोलकाता में 15 से 17 मार्च 2024 को होने वाली ट्रायंगुलर सीरीज के लिए उत्तर प्रदेश टीम की घोषणा कर दी गई है l यह टीम 13 मार्च को मुगलसराय पंडित दीनदयाल उपाध्याय से रवाना होगी कोलकाता के लिए इसमें कोलकाता ,उत्तर प्रदेश ,पंजाब की टीमें में भाग ले रही हैं।

कोच अजय यादव अध्यक्ष एवं मैनेजर प्रोफ़ेसर डॉक्टर मनोज श्रीवास्तव ने इसकी सूचना देते हुए बताया कि इस टीम में राहुल सिंह (कैप्टन),बारिश अली (वाइस कैप्टन), दीपेंद्र सिंह (विकेटकीपर),अंकित गौतम, अंश साहू,

अंकित साहू, विजय कुमार, सलमान शाह

 कार्तिकेय पाल, सुमित कुमार, मनोज यादव, मिथिलेश यादव , अंकुर श्रीवास्तव

शिवम राजपूत और चंद्रशेखर चंद्र शामिल किए गए हैं।

 अध्यक्ष महिला विंग पल्लवी कान्त ,उपाध्यक्ष जमुना शुक्ला , डॉ रितु गर्ग.,प्रकाश कुमार श्रीवास्तव,पंकज सिंह ,विवेक सूद ,हेरम्भ भटनागर ने टीम को अपनी शुभकामनाएँ एवं बधाई दी है ।