लखनऊ: 13 मार्च, 2024,आवास एवं शहरी नियोजन विभाग द्वारा डायरेक्टोरेट ऑफ टाउन एण्ड कन्ट्री प्लानिंग के गठन, टाउन प्लानिंग स्कीम तथा लोकल एरिया प्लान तैयार किये जाने हेतु 'उत्तर प्रदेश नगर एवं ग्राम नियोजन विधेयक-2024 ' ( प्रारूप) तैयार किया गया है।
यह ड्राफ्ट पर जनसामान्य / हित धारको से आपत्ति एवं सुझाव आमंत्रित किये जाने हेतु जाने हेतु आवास एवं शहरी नियोजन विभाग की वेबसाइट
https://awas.upsdc.gov.in तथा आवास बन्धु https://www.awasbandhu.in की वेबसाइट पर दिनांक 14.03.2024 से उपलब्ध होगा ।
केवल उन्हीं आपत्ति एवं सुझावों पर विचार किया जायेगा, जो कि दिनांक 31.03.2024 तक मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक, उ.प्र. को उनके ई-मेल ctcpup@gmail.com पर प्रेषित किये जायेंगे।