आधुनिकता के दौर में मानवता को शर्मसार न होने दे, माता-पिता वृद्धजन रिश्तो के मर्म को समझे




 माता-पिता, दादी-दादा नानी नाना, भाई बहन, चाचा चाची, बुआ-फूफा, दीदी-जीजा, मौसी मौसा, मामी मामा, मित्र जन वृद्धजन आदि रिश्तों के प्रति गम्भीर हो, रिश्तो के मर्म के जाने। आधुनिकता के दौर में अपने स्वार्थ, रिश्तों की उपेक्षा अनदेखी कर मानवता को शर्मसार न होने दे। धन सम्पत्ति, पद प्रतिष्ठा को तवज्जो दो पर रिश्तो की मर्यादत को बनाये रखे। ये बात उपनिदेशक सूचना सेoनिo प्रमोद कुमार ने गोल्फ सिटी के निकट पांच सितारा सेट‌रियम होटल के सभा कक्ष में डब्लू सी मिक्सन प्रमोशन के एक कायर्क्रम में दूर पथ का राही समाज सेवी गायत्री देवी पर पुस्तक डब्लू सी के प्रतिनिधि ब्रजेश शांडिल्य, मनीष तिवारी, बृजेश त्रिपाठी आदि को भेंट करते हुआ कहा। उन्होंने कहा कि संसार में माँ से बड़ा कोई नहीं होता, इसके आगे दुनिया की सारी दौलते बेकार होती है। माता-पिता अपनी औलाद की बेहतरी के लिए अपने जीवन की सारी खुशिया बर्बाद कर देते हैं।

  आधुनिक परिवेश बच्चे अपनी जवानी के नशे में भूल जाते है कि वे भी कल वृद्ध होगे। सरकार बुजुर्गो की समस्या को पूरा ध्यान दे रही है, वही मिग्सन जन पथ ने अपने तैयार हो रहे 17 मंजिल बिल्डिग में आधुनिकता के साथ-साथ वृद्धो की सुविधाओं का भी खास ध्यान रखा है। मिग्सन जनपद प्रोजेक्ट के प्रभारी समाजसेवी व बिल्डर सुनील मिग्लानी व एस मिग्लानी की देख रेख में मिग्सन जनपथ में सुइट, चिकित्सक तल, मीना बाजार, फूड कोर्ट तल, स्वीमिंग पूल तल, ग्रीन गैलरी, के साथ ही स्वच्छता, शौचालय निःशुल्क पानी आदि मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। डब्लू सी के प्रतिनिधि बृजेश शाडिल्य, मनीष तिवारी ने बताया कि मैदान्ता अस्पताल के पास मिग्सन जनपद पार्ट-2 की सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। आवास विकास, रेरा आदि सरकारी नियमो के अनुरूप तैयार कर शीघ्र ही जनता को प्रोजक्ट समर्पित होगा। वरिष्ठ पत्रकार संदीप कुमार, श्रवण कुमार, आनन्द कर्ण, ब्रजेश, मनीष ने भी अपने विचार रखे।