हिंदी का गद्य साहित्य' के 15वें संस्करण का विमोचन रविवार को




गोरखपुर। हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष और प्रसिद्ध आलोचक प्रो. रामचंद्र तिवारी की पुस्तक 'हिंदी का गद्य साहित्य' के 15वें संस्करण का विमोचन रविवार को गोरखपुर विश्वविद्यालय के संवाद भवन में किया जाएगा। कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन की अध्यक्षता में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल होंगे। यह जानकारी देते हुए हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर दीपक प्रकाश त्यागी ने बताया कि रविवार को सुबह 10.30 बजे प्रोफेसर रामचंद्र तिवारी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसके बाद मुख्य अतिथि और कुलपति कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रो. अनिल राय, प्रो. चितरंजन मिश्र, प्रो. सुरेंद्र दुबे, प्रो. अनंत मिश्र और प्रो. कृष्णचंद्रलाल पुस्तक पर अपने विचार रखेंगे। स्वागत व्यक्तव्य हिंदी विभाग के अध्यक्ष और आभार ज्ञापन पुस्तक के सह लेखक प्रोफेसर प्रेम व्रत तिवारी देंगे। प्रोफेसर त्यागी ने बताया कि कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ दोपहर 12 बजे होगा। कार्यक्रम के संयोजक डाॅ धर्मव्रत तिवारी ने बताया कि यह वर्ष हिंदी के प्रसिद्ध रचनाकार एवं कृतकार्य रामचंद्र तिवारी का जन्म शताब्दी वर्ष है। इस साल प्रो. तिवारी की सबसे चर्चित पुस्तक हिंदी का गद्य साहित्य का आना साहित्य प्रेमियों के लिए सुखद खबर है। कार्यक्रम में हिंदी विभाग के समस्त आचार्य, विद्यार्थी, साहित्यकार और शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।