भोपाल,आज दिनांक-20 जनवरी -24 को रानू एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा संस्कृति संचालनालय मध्यप्रदेश शासन के सहयोग से काव्य-गोष्ठी का आयोजन भोपाल स्थित हिन्दी भवन के नरेश मेहता सभा कक्ष में, मुख्यातिथि डां.नीलकमल कपूर के मुख्य आतिथ्य एवं विशिष्ट अतिथि नरेन्द्र सिंह राजपूत की उपस्थिति किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल साहित्यकार अरविन्द शर्मा ने की, संयोजन सतीश पुरोहित ने किया। आज की इस काव्य गोष्ठी का संचालन सत्यदेव सोनी ने किया आमंत्रित कवियों में डा लता स्वरांजली, डा.आलोक चौबे, सुधा दुबे, श्यामा गुप्ता, इकबाल मोहम्मद नूर, अनिल सोनी, ने देश भक्ति, ओज, वीर रस श्रृंगार रस, राम रस की काव्य रचनाएं सुनाकर कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में नव दुनिया के पत्रकार सुशील पांडेय हरी भूमि के पत्रकार बीरेन्द विश्वकर्मा, को उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण संस्था अध्यक्ष संजीव सेंगरिया ने दिया तथा आभार संस्था सचिव देवेंद्र वर्मा ने व्यक्त किया।