लखनऊ, विधान भवन, राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान, उ०प्र० के तत्वावधान में हिन्दी समारोह का आयोजन मुख्य भवन, सचिवालय परिसर स्थित संस्थान के कार्यालय कक्ष-119ब में किया गया, जिसमें अध्यक्षता संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० उमेश चन्द्र वर्मा ने की, मुख्य अतिथि सन्तोष तिवारी कौशिल रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती अल्का शर्मा एवं ध्रुव चन्द्र मिश्र उपस्थित थे। उक्त अतिथियों के साथ महामंत्री डॉ० सीमा गुप्ता जी द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्ज्वलन किया गया। गोष्ठी का सफल संचालन हरी प्रकाश हरि ने किया।
सर्वप्रथम वाणी वन्दना श्रवण कुमार द्वारा प्रस्तुत की गई। गोष्ठी में उपस्थित साहित्यकारों ने कार्यकम की भूरि भूरि प्रशंसा की।
कार्यक्रम में राजश्री दुबे, अमरेन्द्र कुमार द्विवेदी, रामराज भारती, सुरेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र विकम अस्थाना, पूनम शर्मा पद्मिनी, डॉ० चांदनी बाला, तनुजा श्रीवास्तव, अल्का शर्मा, अल्का अस्थाना, मानस मुकुल त्रिपाठी, मीना गौतम, पूर्णिमा बेदार श्रीवास्तव, लीलाधर नायक, डॉ० राधा बिष्ट, विपुल मिश्रा, अनुराग सिन्हा, इन्द्रासन सिंह इन्दु, महेश गुप्त महेश, शुकदेव प्रसाद, जी के काव्य पाठ / विचारों द्वारा उपस्थित जनसमूह ने भरपूर आनन्द लिया गया। धन्यवाद ज्ञापन रामराज भारती जी के द्वारा किया गया।