पहली पोथी सम्मान’ हेतु काव्य कृति आमंत्रित

 

पहली पोथी सम्मान’ हेतु काव्य कृति आमंत्रित

  • Post author:

अजमेर (राजस्थान)।

सभी रचनाकारों से उनकी प्रथम काव्‍य कृति ‘पहली पोथी सम्‍मान’ के लिए सादर आमंत्रित है। सम्‍मान के अन्‍तर्गत चयनित रचनाकार को ११ हजार ₹ नकद, सम्‍मान-पत्र, श्रीफल और दुशाले से अगस्‍त में (स्थिति अनुसार) समारोहपूर्वक सम्मानित किया जाएगा। कृति ३१ मार्च २०२४ तक भिजवाई जा सकती है।
नूतन गुप्ता की इस पहल के अंतर्गत केवल वे रचनाकार पुस्‍तक भिजवाएं, जिनकी पहली पुस्‍तक ६० वर्ष अथवा इससे अधिक की आयु में प्रकाशित हुई हो, साथ ही प्रेषित पुस्‍तक पर पहले कोई सम्‍मान-पुरस्कार न मिला हो।
आपने बताया कि, पुस्‍तक की ४ प्रति पंजीकृत डाक से प्रदत्त पते (सुश्री नूतन गुप्‍ता ३, विनायक, एफ-२ (८० फुट रोड), हीरानगर-ए, अजमेर रोड जयपुर-३०२०२१ (राजस्थान)) पर पहुंचाने का दायित्‍व रचनाकार का होगा। प्रविष्टि खुद लेखक के अतिरिक्त कोई शुभचिंतक, प्रकाशक अथवा पाठक भी भेज सकते हैं।