गीत चाँदनी के कार्यालय कवि भवन, अशोक मार्केट, सिदि्दअंबर बाज़ार में 75वाँ भारतीय गणतंत्र दिवस उत्सव बड़े धूमधाम एवं देश-भक्ति वातावरण में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व भारतीय स्टेट बैंक हैदराबाद से सेवा-निवृत्त कर्मचारी श्री डी. प्रेमराज ने कवि भवन पर राष्ट्रीय तिरंगा झंडा फहराया। उपस्थितजनों ने तिरंगे को सलामी देते हुए राष्ट्रगान गाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डी. प्रेमराज ने कहा कि हमारे देश का संविधान आज ही दिन लागू किया गया था जो सभी देशों से महत्वपूर्ण और बड़ा है। इसकी उपलब्धियाँ भी महत्वपूर्ण हैं। गीत चाँदनी के कविगण देश की तस्वीर बदलने और आम जनता में जागृति लाने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं।
अध्यक्षीय वक्तव्य में गीत चाँदनी के अध्यक्ष वरिष्ठ गीतकार श्री चंपालाल बैद ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आज के युवाओं को संविधान की सच्चाई के बारे में जानकारी देने की आवश्यकता है। वीर जवानों के शौर्य की गाथाओं को याद कर कवियों द्वारा आज कार्यक्रम में सच्ची श्रद्धांजलि प्रस्तुत की गयी है। कवियों द्वारा प्रस्तुत कविताएँ देश की धरोहर हैं। देश के संविधान की रक्षा और आज़ादी को बचाये रखना देश के प्रत्येेक नागरिक की ज़िम्मेदारी है। कवियों ने जो रचनाएँ प्रस्तुत की हैं वह बहुत ही प्रभावशाली हैं और हमारे देश के सेनानियों में उत्साह उत्पन्न करने वाली हैं।
इस अवसर पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन संपन्न हुआ, जिसका संचालन गीत चाँदनी के कार्यदर्शी व कवि गोविंद अक्षय ने किया। उन्होंने सभी का स्वागत किया और गीत चाँदनी की बहुआयामी गतिविधियों पर प्रकाश डाला। संस्था के उपाध्यक्ष व कवि श्री संतोष कुमार मिश्र माधुर्य ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कवि सम्मेलन में नगरद्वय के कवियों ने देश-भक्ति प्रदान गीत, ग़ज़ल, हास्य-व्यंग्य और नयी कविताओं का पाठ किया। कविता पाठ करने वाले कवियों में डॉ. प्रेमलता श्रीवास्तव, चंपालल बैद, सुधा ठाकुर, सुनील मिश्र, प्रकाश राघव, प्रवीण कुमार, डी. प्रेमराज, अरुणा ठाकुर, श्रीपूनम जोधपुरी, गोविंद अक्षय, रत्नकला मिश्र, संतोष कुमार मिश्र माधुर्य, दीपक चिंडालिया वाल्मीकि, डॉ. नसीम ज़ैदी, संत कुमार मंडल जागृति, अनिल कुमार गुप्ता आदि के नाम सम्मिलित हैं। इस ख़ुशी के मौक़े पर मिठाइयाँ और फल वितरित किये गये। कवयित्री रत्नकला मिश्र के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------