लखनऊ, रामोत्सव अयोध्या 2024 के कार्यक्रमों के संबंध में पर्यटन भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने बताया है कि श्री राम मंदिर उद्घाटन के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले समारोह कोे संस्कृति विभाग और पर्यटन विभाग ऐतिहासिक रूप से यादगार बनाने के लिए भव्य और दिव्य कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। जिसमें अयोध्या में राम की राम की पड़ी पर पुरुषोत्तम मंच, भजन संध्या स्थल पर सरयू मंच, सांस्कृतिक संकुल प्रेक्षागृह
के पास भारत मंच, राम कथा पार्क में कागभुशुण्डि मंच
तथा तुलसी उद्यान पर तुलसी मंच के अलावा अयोध्या शहर के 25 पौराणिक स्थलों चौराहा पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश-विदेश के 5000 से अधिक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे । भगवान श्री राम के मंदिर के शुभारंभ पर शंख वादन का विश्व रिकॉर्ड भी स्थापित किया जाएगा। दिनांक 14 से 22 जनवरी 2024, उत्तरायण/मकर संक्रान्ति से प्रदेश के आध्यात्मिक स्थलों व मंदिरों में भजन/कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन
मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलन / दीप दान के साथ-साथ रामकथा प्रवचन, अनवरत रामायण/रामचरित मानस का पाठ /सुन्दरकाण्ड आदि के कार्यक्रमों भी आयोजन किया जायेगा।
जनपद के अलावा नगर निकायों में नगर संकीर्तनों का आयोजन किया जाये, जिसमें स्थानीय भजन / कीर्तन मण्डलियों को सम्मिलित करते हुए नगरों में राम मंदिर रथ एवं कलश यात्राओं का आयोजन भी किया जा रहा है।
अयोध्या में 8 जनवरी से 24 मार्च 2024 तक चलने वाले राम उत्सव अयोध्या 2024 के लिए संस्कृति विभाग ने विशेष तैयारी की है जिसके तहत राम कथा पार्क अयोध्या में रामकथा/रामायण परम्परा आधारित प्रवचन, रामायण श्रीराम जी के जीवन पर आधारित एक अद्भुत अमर कहानी है, जो हमें विचारधाना, भक्ति, कर्तव्य, रिश्ते, धर्म और कर्म के सही मायने सिखाती है। देश एवं विदेश में कई कथा वाचकों द्वारा रामकथा के वभिन्न प्रसंगों के माध्यम से जनमानस के मध्य श्रीराम के आदर्शों को स्थापित किया जा रहा है। ऐसे कथा वाचकों द्वारा राम की नगरी अयोध्या जी में प्रवचन एवं रामकथा का आयोजन किया जा रहा है।
कथावाचक संत श्री चिन्मयानंद बापू जी महाराज, कथा वाचक महंत श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज मथुरा ,कथा वाचक साध्वी रितंभराजी वृंदावन, कथा वाचक महंत राम दिनेश आचार्य जी महाराज अयोध्या ,कथा वाचक पंडित ऋषि राज त्रिपाठी जी महाराज लखनऊ, कथा वाचक उज्जवल सान्डिल जी महाराज बैद्यनाथ धाम देवधर , कथा वाचक श्री कृष्ण प्रताप तिवारी जी महाराज चित्रकूट ,कथावाचक श्री राम हृदय दास जी महाराज चित्रकूट, कथा वाचक दीदी रिचा मिश्रा जी वाराणसी, कथावाचक श्री संजीव कृष्ण ठाकुर जी महाराज वृंदावन, कथा वाचक श्री चतुर नारायण जी महाराज शिवपुरी मध्य प्रदेश के अलावा अयोध्या में पूज्य संत श्री रामभद्रा चार्य जी, श्री अवधेशानन्द जी महाराज की कथा होगी।
रामचरण पादुका यात्रा /सांस्कृतिक झांकियां के रूप में रथ के साथ यह यात्रा राम वनगमन पथ से गुजरती हुई सम्पूर्ण देश में निकाली जायेगी। यात्रा के दौरान राम वनगमन पथ के विभिन्न पड़ावों जैसे श्रृंगवेरपुर,
चित्रकूट आदि में भजन/कीर्तन/रामायण पाठ के कार्यक्रम आयोजित किये जाने प्रस्तावित हैं।
श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रदेश के संपूर्ण घरों में दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव का आयोजन किया जा रही है। अयोध्या में प्रतिदिन लगभग 500 कलाकारों की प्रस्तुतियाँ सुनिश्चित की जानी प्रस्तावित हैं। जिसमें प्रसिद्ध भजन गायकों भी आमंत्रित किया जायेगा। ■ श्री अनूप जलोटा, मुम्बई,
सुश्री अनुराधा पौडवाल, मुम्बई / सुश्री कविता पौडवाल, मुम्बई
■ श्री हरिहरन, मुम्बई,■ श्री शंकर महादेवन, मुम्बई ■ श्री कैलाश खेर, मुम्बई,■ साधौ बैण्ड, नई दिल्ली
■ श्री प्रेम प्रकाश दुबे, मुम्बई ■ श्री रिज़वी केज, बैंगलोर■ श्री सोनू निगम, मुंबई■ सुश्री बतूल बेगम■ श्री नितिन दूबे
.सुश्री ऋचा शर्मा■ श्री ए आर रहमान ■ श्री शंकर महादेवन
सुश्री तृप्ति शाक्या, प्रयागराज■ श्री शर्मा बंधु उज्जैन प्रमुख है। भगवान श्रीराम के परम्परागत रूपों पर आधारित देश के विभिन्न प्रान्तों में होने वाली रामलीलाओं का मंचन होगा ।
विभिन्न देशों में रामायण महाकाव्य पर आधारित रामलीलायें आयोजित की जाने वाली रामलीला मण्डलियों को भी आमंत्रित किया जाये। जैसरू- नेपाल, कम्बोडिया, सिंगापुर, श्रीलंका, थाईलैण्ड, इण्डोनेशिया आदि के साकमहाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, हिमांचल प्रदेश उत्तराखण्ड, हरियाणा, कर्नाटक, सिक्किम, केरल, छत्तीसगढ़, जम्मूकश्मीर, लद्दाख एवं चंडीगढ़ आदि प्रदेशों की रामलीलाओं को भी अयोध्या आमंत्रित किया है।डा श्रद्धा शुक्ला ने बताया है कि इस अवसर पर चित्रकलाओं में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्श रूपों एवं रामायण से जुड़े विभिन्न प्रसंगों का चित्रांकन किया जाता है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी द्वारा ख्याति प्राप्त चित्रकारों द्वारा चित्रकला शिविर का आयोजन करते हुए श्रीराम से जुड़े हुए विभिन्न प्रसंगों को 108 चित्रों का चित्रांकन किया जा रहा है। रामायण से जुड़े हुए विभिन्न प्रसंगों पर आधारित चित्रकला / लेखन / वेशभूषा / रामायण गायन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रदेश के समस्त बेसिक एवं माध्यमिक स्तर के विद्यालयों में आयोजित कराया जाना प्रस्तावित है। इन प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चों में प्रभु श्रीराम और उनके आदर्शों के प्रति सजगता उत्पन्न होगी।
शिक्षा विभाग के माध्यम से यह प्रतियोगितायें आयोजित की जानी प्रस्तावित है। रामायण पर आधारित प्रतियोगिता शोसल मीडिया प्लाटफॉर्म पर भी की जा सकती है।प्रेस वार्ता में संस्कृति विभाग के आदिवासी परिषद के अतुल द्विवेदी,कला संस्थान की डा श्रद्धा शुक्ला संस्कृति विभाग के अमित अग्निहोत्री, रीनू ,राजेश कुमार,के के पाठक,तुहिन द्विवेदी, आदि उपस्थित थे।
के पास भारत मंच, राम कथा पार्क में कागभुशुण्डि मंच
तथा तुलसी उद्यान पर तुलसी मंच के अलावा अयोध्या शहर के 25 पौराणिक स्थलों चौराहा पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश-विदेश के 5000 से अधिक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे । भगवान श्री राम के मंदिर के शुभारंभ पर शंख वादन का विश्व रिकॉर्ड भी स्थापित किया जाएगा। दिनांक 14 से 22 जनवरी 2024, उत्तरायण/मकर संक्रान्ति से प्रदेश के आध्यात्मिक स्थलों व मंदिरों में भजन/कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन
मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलन / दीप दान के साथ-साथ रामकथा प्रवचन, अनवरत रामायण/रामचरित मानस का पाठ /सुन्दरकाण्ड आदि के कार्यक्रमों भी आयोजन किया जायेगा।
जनपद के अलावा नगर निकायों में नगर संकीर्तनों का आयोजन किया जाये, जिसमें स्थानीय भजन / कीर्तन मण्डलियों को सम्मिलित करते हुए नगरों में राम मंदिर रथ एवं कलश यात्राओं का आयोजन भी किया जा रहा है।
अयोध्या में 8 जनवरी से 24 मार्च 2024 तक चलने वाले राम उत्सव अयोध्या 2024 के लिए संस्कृति विभाग ने विशेष तैयारी की है जिसके तहत राम कथा पार्क अयोध्या में रामकथा/रामायण परम्परा आधारित प्रवचन, रामायण श्रीराम जी के जीवन पर आधारित एक अद्भुत अमर कहानी है, जो हमें विचारधाना, भक्ति, कर्तव्य, रिश्ते, धर्म और कर्म के सही मायने सिखाती है। देश एवं विदेश में कई कथा वाचकों द्वारा रामकथा के वभिन्न प्रसंगों के माध्यम से जनमानस के मध्य श्रीराम के आदर्शों को स्थापित किया जा रहा है। ऐसे कथा वाचकों द्वारा राम की नगरी अयोध्या जी में प्रवचन एवं रामकथा का आयोजन किया जा रहा है।
कथावाचक संत श्री चिन्मयानंद बापू जी महाराज, कथा वाचक महंत श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज मथुरा ,कथा वाचक साध्वी रितंभराजी वृंदावन, कथा वाचक महंत राम दिनेश आचार्य जी महाराज अयोध्या ,कथा वाचक पंडित ऋषि राज त्रिपाठी जी महाराज लखनऊ, कथा वाचक उज्जवल सान्डिल जी महाराज बैद्यनाथ धाम देवधर , कथा वाचक श्री कृष्ण प्रताप तिवारी जी महाराज चित्रकूट ,कथावाचक श्री राम हृदय दास जी महाराज चित्रकूट, कथा वाचक दीदी रिचा मिश्रा जी वाराणसी, कथावाचक श्री संजीव कृष्ण ठाकुर जी महाराज वृंदावन, कथा वाचक श्री चतुर नारायण जी महाराज शिवपुरी मध्य प्रदेश के अलावा अयोध्या में पूज्य संत श्री रामभद्रा चार्य जी, श्री अवधेशानन्द जी महाराज की कथा होगी।
रामचरण पादुका यात्रा /सांस्कृतिक झांकियां के रूप में रथ के साथ यह यात्रा राम वनगमन पथ से गुजरती हुई सम्पूर्ण देश में निकाली जायेगी। यात्रा के दौरान राम वनगमन पथ के विभिन्न पड़ावों जैसे श्रृंगवेरपुर,
चित्रकूट आदि में भजन/कीर्तन/रामायण पाठ के कार्यक्रम आयोजित किये जाने प्रस्तावित हैं।
श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रदेश के संपूर्ण घरों में दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव का आयोजन किया जा रही है। अयोध्या में प्रतिदिन लगभग 500 कलाकारों की प्रस्तुतियाँ सुनिश्चित की जानी प्रस्तावित हैं। जिसमें प्रसिद्ध भजन गायकों भी आमंत्रित किया जायेगा। ■ श्री अनूप जलोटा, मुम्बई,
सुश्री अनुराधा पौडवाल, मुम्बई / सुश्री कविता पौडवाल, मुम्बई
■ श्री हरिहरन, मुम्बई,■ श्री शंकर महादेवन, मुम्बई ■ श्री कैलाश खेर, मुम्बई,■ साधौ बैण्ड, नई दिल्ली
■ श्री प्रेम प्रकाश दुबे, मुम्बई ■ श्री रिज़वी केज, बैंगलोर■ श्री सोनू निगम, मुंबई■ सुश्री बतूल बेगम■ श्री नितिन दूबे
.सुश्री ऋचा शर्मा■ श्री ए आर रहमान ■ श्री शंकर महादेवन
सुश्री तृप्ति शाक्या, प्रयागराज■ श्री शर्मा बंधु उज्जैन प्रमुख है। भगवान श्रीराम के परम्परागत रूपों पर आधारित देश के विभिन्न प्रान्तों में होने वाली रामलीलाओं का मंचन होगा ।
विभिन्न देशों में रामायण महाकाव्य पर आधारित रामलीलायें आयोजित की जाने वाली रामलीला मण्डलियों को भी आमंत्रित किया जाये। जैसरू- नेपाल, कम्बोडिया, सिंगापुर, श्रीलंका, थाईलैण्ड, इण्डोनेशिया आदि के साकमहाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, हिमांचल प्रदेश उत्तराखण्ड, हरियाणा, कर्नाटक, सिक्किम, केरल, छत्तीसगढ़, जम्मूकश्मीर, लद्दाख एवं चंडीगढ़ आदि प्रदेशों की रामलीलाओं को भी अयोध्या आमंत्रित किया है।डा श्रद्धा शुक्ला ने बताया है कि इस अवसर पर चित्रकलाओं में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्श रूपों एवं रामायण से जुड़े विभिन्न प्रसंगों का चित्रांकन किया जाता है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी द्वारा ख्याति प्राप्त चित्रकारों द्वारा चित्रकला शिविर का आयोजन करते हुए श्रीराम से जुड़े हुए विभिन्न प्रसंगों को 108 चित्रों का चित्रांकन किया जा रहा है। रामायण से जुड़े हुए विभिन्न प्रसंगों पर आधारित चित्रकला / लेखन / वेशभूषा / रामायण गायन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रदेश के समस्त बेसिक एवं माध्यमिक स्तर के विद्यालयों में आयोजित कराया जाना प्रस्तावित है। इन प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चों में प्रभु श्रीराम और उनके आदर्शों के प्रति सजगता उत्पन्न होगी।
शिक्षा विभाग के माध्यम से यह प्रतियोगितायें आयोजित की जानी प्रस्तावित है। रामायण पर आधारित प्रतियोगिता शोसल मीडिया प्लाटफॉर्म पर भी की जा सकती है।प्रेस वार्ता में संस्कृति विभाग के आदिवासी परिषद के अतुल द्विवेदी,कला संस्थान की डा श्रद्धा शुक्ला संस्कृति विभाग के अमित अग्निहोत्री, रीनू ,राजेश कुमार,के के पाठक,तुहिन द्विवेदी, आदि उपस्थित थे।
4 attachments • Scanned by Gmail