( साहित्यकारों हेतु आवश्यक सूचना)
-------------------------------------
1-सम्मान समारोह नागपुर शहर ( नागपुर, महाराष्ट्र) कृति मूल्यांकन पश्चात अलग से एक माह पहले सूचित किया जाएगा ।
2.आपको कृति अप्रैल 2019 के उपरांत 28/2/24 तक प्रकाशित हो ।
3.आपको प्रत्येक विधा हेतु आवेदन शुल्क 200/ देय हैं ।
4.यह तीसरा वर्ष है । अतः जिन्हे पीछे जिस विधा में सम्मान प्राप्त हुआ है वे तीन वर्ष उस विधा में सम्मानित नहीं होंगे । अन्य विधा के लिए मान्य होंगे ।
5.आप मूल्यांकन पश्चात विधा में किसी एक को 1100/ चेक , शाल , स्मृति चिन्ह , प्रमाणपत्र प्रदान किए जायेंगे ।
6. सम्मानित रचनाकार को मार्ग व्यय प्रदान करने में संस्था असमर्थ है । स्वयं के खर्चे पर उपस्थित होना होगा ।
7. जो पुरस्कृत लेखक कार्यक्रम के समय पर उपस्थित नहीं होंगे , उन्हे नगद राशि नहीं प्रदान की जाएगी । प्रमाणपत्र , स्मृति चिन्ह डाक से प्रदान किया जाएगा।
8.पुरस्कृत लेखक के लिए 24 घंटे के लिए आवास और भोजन , नाश्ते की व्यवस्था रहेगी ।
9. व्यवस्था के लिए साथ आए सहयोगी के लिए आग्रह न करे ।
10. आयोजन स्थल पर सामूहिक रूप 2 या 3 लेखकों के ठहरने की व्यबस्था हो सकती है।
अलग से रुकने की व्यवस्था का आग्रह पर सहयोग किया जाएगा।
11.-कृति भेजने की अंतिम तारीख 2 प्रति सहित 15/3/24 शाम 6.00 बजे तक
नरेंद्र सिंह परिहार
सी 004, उत्कर्ष अनुराधा, सिविल लाइंस, नागपुर 440001
एक प्रति सहित 28/2/24 तक मान्य रहेगा।
12.कार्यक्रम स्थल व रहने की व्यवस्था नागपुर रेलवे स्टेशन के पास 2 km में शक्यतोर की जाती है ।
13-संस्था मार्ग व्यय देने में असमर्थ है।संस्था इस आयोजन हेतु किसी से कोई चंदा आदि नहीं लेती है। कृपया अनुपस्थित होने पर नकद भेजने का आग्रह न करें। वह खर्च पोस्ट का काटकर संस्था कोश में व्यवस्था हेतु जमा किया जाता है।
14-मार्ग या अन्य किसी जानकारी हेतु 9561775384 पर वार्ता कर या व्हाट्सएप के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।सम्मानित होने वाले सभी बंधुओं को और कृति प्रेषित करने वाले को उपरोक्त नम्बर पर 'साहित्य अर्चन' मंच से जोड़ा जाएगा।सम्मान समारोह सम्बंधित जानकारी व सूची इसी पर उपलब्ध होगी।कृपया देखते रहें।
15-कृपया अपने आगमन के समय व दिनांक की सूचना
9561775384 या डा उपाध्याय 9422107454 पर या ग्रुप में नाम घोषित होने पर 15 दिवस के अंदर अवश्य दे दें ताकि तदनुसार व्यबस्था
की जा सके।
16.-साहित्य अर्चन मंच परिवार की ओर से सभी सम्मानित लेखकों से अनुरोध है शीघ्र सहभागी बने।
17.प्रत्येक विधा पर 200/ पत्र लिख स्पीड पोस्ट से व्यवस्थित पैक कर डाले या आपको अलग से सहयोग भेजना हो तो निवेदन उपरोक्त दो फोन नंबर पर कर सकते हैं ।
18.निर्णायक द्वारा लिया गया अंतिम निर्णय सब पर लागू है । उसपर कोई भी प्रश्न मान्य नहीं ।
19= सहभागी रचनाकार को लिखित भेजना अनिवार्य है के उन्हे नियम मान्य है । कुल 19 पुरस्कार दिए जायेंगे काव्य पर 7, गद्य पर 10, खंड काव्य और अन्य भाषा पर प्रत्येक 1-1 हैं। सम्मान घटाए और बढ़ाए जा सकते हैं । क्योंकि ये प्रायोजित हैं ।
निवेदक-डॉ0 गोविंद प्रसाद उपाध्याय अध्यक्ष,साहित्य अर्चन मंच नागपुर ,महाराष्ट्र वा संयोजक नरेंद्र सिंह परिहार नागपुर