लखनऊ , एक भारत श्रेष्ठ भारत
योजनान्तर्गत उत्तर प्रदेश दिवस एवं गणतंत्र दिवस 2024 के अवसर पधारे अतिथि कलाकारों का अभिनंदन समारोह, पर्यटन भवन, गोमती नगर लखनऊ में किया गया।माननीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी की प्रेरणा से प्रदेश के कलाकारों को लगातार आमंत्रित किया जा रहा है और संबंधित राज्यों से भी लगातार साकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रहीं हैं। इस अवसर जम्मू और कश्मीर के कलाकारों ने अपने अनुभव व्यक्त किए उनके दल प्रमुख श्री किशोर कुमार ने बताया कि आदर - सत्कार के शहर लखनऊ ने हमें भावविभोर कर दिया।
उत्तर प्रदेश दिवस एवं गणतंत्र दिवस समारोह में अपनी प्रस्तुति से हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। सिक्किम से आए कलाकार दल के प्रमुख श्री ओम प्रकाश सेवा ने इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रस्तुति के लिए हम बार बार आना चाहेंगे। संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा दिनांक 27 जनवरी 2024 को अतिथि प्रदेश के कलाकारो के अभिनंदन समारोह में प्रमुख सचिव श्री मुकेश कुमार मेश्राम एवं सलाहकार मा. मंत्री जी, श्री जे. पी. सिंह तथा संस्कृति विभाग व पर्यटन विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।