उमेश प्रकाश श्रीवास्तव आचार्य पिंगल साहित्य भूषण व तेज नारायण श्रीवास्तव साहित्य रत्न सम्मान से नवाज़े गए



शिवभार गुर्जर लखनवी साहित्य समारोह सम्पन्न


लखनऊ दिनांक 4.12.2023


लखनऊ के तेलीबाग स्थित प्रभात नगर खरिका, लखनऊ में  शिव भार गुर्जर लखनवी साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था के तत्वावधान में एक कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें वरिष्ठ साहित्यकार कवि राम राज भारती बतौर अध्यक्ष व बाल साहित्य के लिए प्रसिद्ध श्रीमती अनिता सिन्हा मुख्य अतिथि, अवधी गीतकार प्रवीण पाण्डेय विशिष्ट अतिथि, शायर व कवि जनाब खालिद हुसैन सिद्दीकी अति विशिष्ट व कवि प्रेम कुमार मिश्रा तूफानी वरेण्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

समारोह का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि दीप प्रज्वलन, विमल बैरागी व प्रवीण पाण्डेय आवारा की सुमधुर वाणी वन्दना व पण्डित बेअदब लखनवी के कुशल संचालन से हुआ। 

इस अवसर पर वरिष्ठ छंदकार उमेश प्रकाश श्रीवास्तव आचार्य पिंगल साहित्य भूषण सम्मान व तेज नारायण श्रीवास्तव को आचार्य पिंगल साहित्य रत्न सम्मान से अंगवस्त्र व सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। संयोजन दीप्ती भूषण का रहा । काव्य गोष्ठी में सर्वश्री पंडित बेअदब लखनवी, कवि सतीश कुमार, गुर्जर लखनवी, विमल वैरागी, प्रेम कुमार मिश्रा तूफानी, राम राज भारती, डॉ नेहा कुमारी, कुंवर आनन्द श्रीवास्तव, श्रीमती नीतू श्रीवास्तव, ज़नाब खालिद हुसैन सिद्दीकी, महेश प्रकाश अष्ठाना, अनिता सिन्हा, कुमारी खूशबू गौतम, सुरभि सिंह, श्रीमती रमा गुर्जर,शायर एल पी गुर्जर लखनवी आदि ने अपनी सुन्दर कविताओं का पाठ किया।

अंत में आयोजक शायर लालता प्रसाद गुर्जर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया ।