नर्मदा आव्हान समिति नर्मदा पुरम द्वारा अखिल भारतीय काव्य महोत्सव एंव सम्मान समारोह मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी की जन्मभूमि अयोध्याधाम जानकीघाट बडा स्थान मे मंहत श्री जन्यजय शरण जी के मुख्यातिथि, श्री गिरधर खरे जी की अध्यक्षता एंव कौशल सक्सेना जी,दिनेश देहाती, संजय वर्मा पार्सपोर्ट अधिकारी लखनऊ, सन्तोष सागर की विशिष्ट आतिथ्य मे देश के विभिन्न अंचलों के 60 कवियों व्दारा शानदार काव्य पाठ किया।
साहित्य सारथी कैप्टन किशोर करैया द्वारा संयोजित और आयोजित इस महासम्मेलन में उपस्थित कवियों ने एक से बढकर एक ओज,हास्य, व्यंग्य, गीत एवं गजल प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही लूटी ।
इस अवसर देश के विभिन्न अंचलों 60 रचनाकारों के साहित्य संगम तिरोड़ी के अध्यक्ष एवं हास्य व्यंग कवि दिनेश देहाती तिरोड़ी बालाघाट को अतिथियों, समिति के पदाधिकारियों ने साहित्य साधक सम्मान एंव स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया. । आभार श्री कैप्टन किशोर करैया, श्री नितेश कुमार नैश, डॉ अशोक आजाद।