पूर्वोत्तर
मैं एक युवा भारत के पूर्वी उत्तर प्रांत का मेरा नाम जो भी हो
मत पूछिए आप
मैं एक युवा
भारत के पूर्वी उत्तर प्रांत का
मेरा नाम जो भी हो
मुझसे मत पूछिए कि मैं
असम, अरुणाचल, मणिपुर और मिजोरम का
रहने वाला हूं
या मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा
और सिक्किम का ।
बस यही जानिए
मैं उत्तर-पूर्व का
जहां सूरज उगता है डूबता नहीं ।
संकलनकर्ता : नमिता दास
मैं युवा उत्तर पूर्व का
उषा, प्रियंवदा और जयमती के देश का
मुझे प्रेम करना आता है,
और प्रेम निभाना भी आता है।
मैं कुरुक्षेत्र में कौरव सेनापति
वीर भगदत्त के प्रांत का हूं ।
अपनी दोस्ती निभाने के लिए
प्राण गवां सकता हूं
'और प्राण ले भी सकता हूं ।
-मिसिंग जनजाति के एक कवि ज्योतिष मिसिंग पाई की हिंदी में लिखी लंबी कविता का एक अंश