नवसृजन की काव्य गोष्ठी संपन्न
लखनऊ, नवसृजन साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था, लखनऊ के तत्वावधान में मासिक काव्यगोष्ठी का आयोजन एस- 13/17, बी- ब्लॉक मार्केट, राजाजीपुरम लखनऊ में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्री चन्द्रपाल सिंह 'चन्द्र' ने की। वरिष्ठ साहित्यकार श्री कृपा शंकर श्रीवास्तव मुख्यअतिथि एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ शिव मंगल सिंह 'मंगल', त्रिवेणी प्रसाद दुबे 'मनीष' तथा कमल किशोर भावुक विशिष्ट अतिथि थे। श्री राम प्रकाश शुक्ल 'प्रकाश' ने वाणी वन्दना प्रस्तुत कर गोष्ठी का शुभारम्भ किया। बेहतरीन संचालन देवेश द्विवेदी 'देवेश' ने किया। इस अवसर पर चन्द्रपाल सिंह 'चन्द्र',डॉ शिव मंगल सिंह 'मंगल', डॉ० त्रिवेणी प्रसाद दुबे 'मनीष', कृपा शंकर श्रीवास्तव, अनिल किशोर शुक्ल 'निडर', श्रीमती मंजू सक्सेना, अरविन्द रस्तोगी, डॉ योगेश, श्रीमती विजय कुमारी मौर्य 'विजय', मुकेश मिश्र, मनमोहन बाराकोटी , राजेश राज, विजय शंकर शुक्ल, डॉ उमेश मिश्र, नवीन बैसवारी, प्रेम शंकर शास्त्री 'बेताब', शशि नारायण, डॉ एच० एस० अर्श लखनवी, सुरेश गुप्त, नीतू सिंह चौहान, डॉ० विद्या सागर मिश्र'सागर' सविता आदि ने समसामयिक रचनाओं का पाठ किया। धन्यवाद ज्ञापन संस्था के संस्थापक/ अध्यक्ष डॉ योगेश गुप्त ने किया।