"गांधी जयंती"
लखनऊ, वरिष्ठ नागरिक एवं साहित्य सेवा संस्थान के तत्वाधान में पटेल पार्क सीतापुर रोड लखनऊ में वरिष्ठ कवि गिरिजा शंकर दुबे "गिरिजेश" की अध्यक्षता में गांधी जयंती का आयोजन संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध गीतकार डॉ अजय प्रसून और विशिष्ट अतिथि राम राज भारती रहे । इस अवसर पर उक्त अतिथिओ एवं राजेंद्र पांडे ,सुधा शंकर बाजपेई ,राकेश बघेल, अखिलेश द्विवेदी, मनोज वर्मा, संजय कटिहार, सुनील श्रीवास्तव आदि लोगों ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प समर्पित किए गए। इसके उपरांत गांधी जी कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर उक्त सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। कवि राम राज भारती,प्रसिद्ध गीतकार डॉक्टर अजय प्रसून, गिरजाशंकर दुबे गिरजेस ने गांधी जी की सादगी एवं आजादी हेतु किए गए योगदान पर अपनी अपनी कविताओं से सबको अल्हादित एवं भावविभोर कर दिया।श्रोताओं द्वारा अपनी करतल ध्वनि से कवियों का उत्साह वर्धन किया।कार्यक्रम की सभी श्रोताओं द्वारा मुक्त कंठ से प्रसंसा की गई। अंत में गिरजा शंकर दुबे गिरजेस द्वारा आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया।