डॉक्टर अशोक गुलशन सहित कई साहित्यकारों को आचार्य पिंगल साहित्य रत्न सम्मान
लखनऊ , शिवभार गुर्जर लखनवी साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था, प्रभात नगर, लखनऊ द्वारा आचार्य पिंगल सभागार में आयोजित गाँधी जयंती, स्व. लाल बहादुर शास्त्री जयंती व हिन्दी दिवस विशेष मासिक कवि सम्मेलन व काव्य लेखन प्रतियोगिता व साहित्यकार सम्मान समारोह लखनऊ के जाने माने हास्य कवि पण्डित बेअदब लखनवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
बहराइच के डॉ अशोक गुलशन मुख्य अतिथि, शायर इरशाद राही विशिष्ट अतिथि, अनिल किशोर शुक्ल निडर व राजेश राज़ बतौर अति विशिष्ट अतिथि मंचासीन रहे। समारोह का शुभारंभ माँ शारदे के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ ही वरिष्ठ कवयित्री एवं साहित्यकार डॉ कुसुम चौधरी की सुमधुर वाणी वन्दना व आचार्य प्रेम शंकर शास्त्री बेताब के कुशल संचालन से हुआ। संयोजन दीप्ती गुर्जर का रहा।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे पण्डित बेअदब लखनवी, मुख्य अतिथि इरशाद राही, विशिष्ट अतिथि डॉ अशोक गुलशन व अति विशिष्ट अतिथि राजेश राज एवं अनिल किशोर शुक्ल निडर को पुष्पमाला, भारत गौरव शहीद दिवस सम्मान पत्र, अंगवस्त्र, प्रतीक चिह्न व आचार्य पिंगल साहित्य रत्न की उपाधि प्रदान कर सम्मानित कियागया।
उल्लेखनीय है कि डॉक्टर अशोक गुलशन को उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान,हिंदी संस्थान एवं विभिन्न साहित्यिक सामाजिक संस्थाओं से अब तक कुल 595 पुरस्कार/सम्मान प्राप्त हुए हैं।
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष शायर एल पी गुर्जर लखनवी व मंचासीन अतिथियों सहित रामराज भारती फतेहपुरी, खुश्बू गौतम, डॉ कुसुम चौधरी, डॉ अशोक गुलशन, ज़नाब इरशाद खलीली, श्रीमती सुनीता, सुरेश चन्द्रा सक्षम, ज़नाब अतीक कासगंजवी, आचार्य प्रेम शंकर शास्त्री बेताब, पण्डित बेअदब लखनवी, प्रवीण कुमार पाण्डेय, अनिल किशोर शुक्ल निडर, आशिक रायबरेलवी, खालिद हुसैन सिद्दीकी, विजय श्रीवास्तव, राजेश राज, आशीष कुलश्रेष्ठ, विमल बैरागी, प्रो बलवंत सिंह, सौरभ कांत बाजपेयी आदि ने अपने गीत, गज़लों, कविताओं से महात्मा गॉंधी, स्वं लाल बहादुर शास्त्री जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शब्द सुमन अर्पित किया। हिन्दी का गुणगान किया व समारोह को सफल बनाया।
संस्थापक अध्यक्ष शायर एल पी गुर्जर ने सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित कर समारोह के समापन की घोषणा की।