नेपाल में अवॉर्ड आयोजन भारतीय साहित्यकारों से आवेदन आमंत्रित
लुंबिनी (नेपाल)। देश विदेश की विभिन्न क्षेत्रों कि प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए नेपाल में ऐतिहासिक अवॉर्ड शो प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। हिंदी तथा देवनागरी लिपि की विभिन्न भाषा, साहित्य, कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली प्रतिभाओं तथा अन्य किसी भी क्षेत्र की उल्लेखनीय योगदान देने वाली प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने तथा हिंदी और देवनागरी लिपि के सरंक्षण, नेपाल भारत के विच सदभाव विकास तथा साहित्यिक पर्यटन के विकास के उद्देश्य से " नोबेल टैलेंट इंटरनेशनल अवॉर्ड प्रोग्राम 2024 " का आयोजन किया जा रहा है। नेपाल सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त " शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल " के आयोजन में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन गौतम बुद्ध की जन्मभूमि लुम्बिनी में 2024 फरवरी में किया जायेगा। आयोजन में सहभागी होने के लिए नेपाल, भारत सहित विश्व के 15 देशों से आवेदन आह्वान किए गए हैं। अवॉर्ड के लिए चयनित प्रतिभाओं को मोमेंटो, मैडल, ट्राफी के साथ अन्य सामग्रियां प्रदान की जायेगी। आयोजक संस्था के अध्यक्ष आनन्द गिरि मायालु ने बताया कि इस आयोजन में कोई भी अपने द्वारा किए गय कार्य विवरण को भेजकर सहभागी हो सकता है । आवेदन की अंतिम तिथि 2023 अक्टूबर 31 है आवेदन के लिए व्हाटशॉप नंबर +977 9804583611 अथवा ई मेल anandmayalu@yahoo.com पर भेजा जा सकता है।