लिटिल चैम्प स्कूल के विद्यार्थी एव शिक्षकों ने 1 घण्टे श्रमदान कर अर्पित की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्वछंजाली
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154 वी जयंती को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने स्वछता दिवस के रूप में मनाने का आव्हान प्रदेशवासियों से किया है, जौनपुर के बदलापुर तहशील के मुरादपुर कोटिला के लिटिल चैम्प स्कूल ने भी राष्ट्रपिता के 154वे जयंती दिवस को स्वछंजाली दिवस के रूप में मनाया। विद्यालय के विद्यार्थी एव शिक्षकगण अपने मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ दिलीप पाल जी के मार्गदर्शन में एक सोभा यात्रा निकाली, जिसमे लोगो को स्वछता के प्रति जागरूक किया गया, इस यात्रा में भारत माता की जय,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अमर रहे,और स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के नारे लगाते हुए,यह मार्च विद्यालय परिसर से सुरुवात होते हुए श्री कृष्ण नगर रेलवे स्टेशन (बदलापुर) पहुची, स्टेशन परिसर में पहुचने पर, विद्यालय के विद्यार्थी एव शिक्षकों ने रेलवे परिसर में श्रमदान करते हुए, साफ़ सफ़ाई किया