रामचरितमानस में डिप्लोमा
श्री राम चरित भवन, ह्यूस्टन, यू.एस.ए. तिथि: 19 ऑक्टोबर 2023 - 11 अगस्त 2024 उद्देश्य: इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य रामचरितमानस का अध्ययन कर उसे समझना है। कोर्स में रामायण की कथावस्तु के साथ उसके आध्यात्मिक अर्थ व आज के जीवन में उपयोगिता पर चर्चा होगी। यह ऑनलाइन क्लास प्रति गुरुवार को रात्रि 9 से 10 (भारत के समय) होगी। कोर्स की सम्पूर्ण जानकारी के लिए संलग्न डाक्यमेन्ट को ध्यान से पढ़ें। कोर्स पंजीकरण के लिए इस लिंक का प्रयोग करें। यदि परिवार में से एक से अधिक व्यक्ति कोर्स में अपना नामांकन करना चाहें तो उनका अलग-अलग पंजीकरण आवश्यक है। यदि इस कोर्स को गत वर्ष ले चुके हों तो दुबारा भी लिया जा सकता है। कोर्स रेजिस्ट्रैशन का जूम लिंक: https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeFxMC2Jmuih_biGbx3AbVW3SvrIMF_k12wV5UINkq3ZkSXJA/viewform कोर्स की सम्पूर्ण जानकारी निम्न पीडीएफ़ डाक्यमेन्ट में है। यदि आप का कोई प्रश्न हो तो मुझे +17134717822 पर संदेश भेजें। सादर- डॉ ओमप्रकाश गुप्ता, अध्यक्ष, श्री राम चरित भवन, ह्यूस्टन, यू.एस.ए. (पुनश्च: 21 सितंबर .तक इस कोर्स में 247 पंजीकरण हो चुके हैं!) https://youtu.be/h-3-Qndi_WA - यह है इस कोर्स के प्रथम बैच के दीक्षांत समारोह की यूट्यूब विडिओ। इस विडिओ के अंत में कुछ विद्यार्थीयों का फीडबैक के भी है।