छवियों एवं स्मृतियों में कैद पुरस्कार प्राप्त करने का पल सदैव गौरवबोध कराने वाला : डॉ लीना मिश्र
स्वस्थ मन और तन से ही उपलब्धियों तक की दौड़ लगाना संभव : डॉ सोनाली
बालिका विद्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
किसी भी विद्यालय के लिए पुरस्कार वितरण दिवस विद्यार्थियों के लिए ही नहीं बल्कि शिक्षकों के लिए भी अविस्मरणीय और हर्षोल्लास का दिन होता है। इस दिन का सबको इंतजार रहता है। चूंकि किसी वृहद कार्यक्रम या पखवाड़े या अभियान विशेष के बाद विद्यालय ऐसा समारोह आयोजित करता है, इसलिए सभी को स्टेज तक जाने और गुरुओं की प्रशंसा पाने का मनोभाव तो भीतर से उद्वेलित कर ही रहा होता है, यह दोस्तों के बीच इतराने का भी अवसर होता है। समारोह का केंद्र बिंदु यानि मुख्य अतिथि के रूप में आए हुए व्यक्तित्व की एक झलक या सामीप्य पाने को कौन आतुर नहीं रहता है? मुख्य अतिथि विद्यार्थियों के लिए अनुकरणीय और आदर्श की तरह होता है जिसके हाथों पुरस्कार पाना और उस पल को कमरे में कैद कर आजीवन सुखद स्मृतियों की तरह अपने संग्रह में रखना, अपने माता-पिता तथा अन्य जनों को दिखाना आनंद की पराकाष्ठा होती है। बालिका विद्यालय में आज यही दिन था। यहां एक से पंद्रह सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं, वृक्षारोपण. स्वच्छ स्कूल प्रदर्शनी, सामुदायिक सहभागिता, स्वच्छता सहभागिता आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं में विजयी छात्राओं को आज आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त 14 सितंबर को आयोजित हिंदी दिवस कार्यक्रम की विविध गतिविधियों में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को भी आज पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र नाका की चिकित्साधिकारी डॉक्टर सोनाली को विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने विद्यालय का स्मृति चिन्ह भेंट करके विद्यालय परिवार की ओर से उनका स्वागत किया और छात्राओं को स्वच्छता के महत्व की जानकारी दी। कार्यक्रम का प्रारंभ कक्षा 8 की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना के साथ हुआ। तदुपरांत डॉक्टर सोनाली ने भी छात्राओं को स्वच्छता को अपने जीवन में अपनाने तथा आसपास के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। उसके बाद स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित स्वच्छता स्लोगन प्रतियोगिता में कक्षा 8 की खुशबू गौतम को प्रथम, हर्षिता मिश्रा को द्वितीय , कक्षा 9 की चाहत को तृतीय तथा कक्षा 8 की आफिया को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया । स्वच्छता हेतु जागरूक करने के लिए बनाए गए पोस्टर्स में कक्षा 12 की मधु सिंह को प्रथम, प्रीति को द्वितीय, कक्षा 8 की सुमन को तृतीय तथा खुशबू गौतम को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। स्वच्छ विद्यालय प्रदर्शनी में प्रस्तुतिकरण के लिए स्वच्छ विद्यालय का प्रोजेक्ट बनाने के लिए पलक निषाद को भी पुरस्कृत किया गया। हिंदी दिवस पर आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता में कक्षा 12 की मधु सिंह को प्रथम, कीर्ति को द्वितीय और कक्षा 8 की हर्षिता मिश्रा को तृतीय तथा कक्षा 12 की प्रीति और कक्षा 8 की खुशबू गौतम को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसी उपलक्ष्य में आयोजित गीत प्रस्तुतिकरण हेतु कक्षा 8 की मुस्कान और अंकिता को पुरस्कृत किया गया। डॉक्टर सोनाली ने बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किये और उनको पढ़ाई के साथ-साथ विविध गतिविधियों एवं जागरूकता कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन मंजुला यादव द्वारा किया गया और सरस्वती वंदना प्रतिभा रानी के निर्देशन में छात्राओं ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम के आयोजन के समय विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित थीं।