प्राविधिक शिक्षा मंत्री श्री आशीष पटेल ने प्राविधिक शिक्षा परिषद की परीक्षाओं में सफल छात्र-छात्राओं को दी शुभकामनाएं
लखनऊ: दिनांक: 12 सितम्बर, 2023 प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री श्री आशीष पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा 205 परीक्षा केन्द्रों पर सम-सेमेस्टर परीक्षा/वार्षिक परीक्षा/विशेष बैक पेपर परीक्षा सुचारू एवं शुचितापूर्ण रूप से संपन्न कराने के साथ-साथ परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। उन्होंने परीक्षाओं में सफल छात्र एवं छात्राओं को शुभकामनाएं दीं और उन्हें इसी तरह हर परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करते रहने को कहा है। अध्यक्ष प्राविधिक शिक्षा परिषद व प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा विभाग श्री एम देवराज की अध्यक्षता में मंगलवार को आहूत परिषद की परीक्षा परिणाम समिति द्वारा जून-जुलाई 2023 में आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित करने का निर्णय लिया गया। परीक्षा में सम्मिलित छात्र-छात्राओं का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 66.08 रहा। परीक्षा में 64.98 प्रतिशत छात्र तथा 80.64 प्रतिशत छात्राएं सफल रहीं। 28 जून 2023 से 26 जुलाई 2023 के मध्य आयोजित परीक्षा में कुल 283121 छात्र पंजीकृत थे, जिसमें सेमेस्टर सिस्टम के 152805, वार्षिक सिस्टम के 122579 एवं विशेष बैक पेपर के 7737 छात्र/छात्राएं पंजीकृत थे। सेमेस्टर परीक्षा, जून-2023 में (इंजीनियरिंग स्ट्रीम में) एम्बिशन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी, वाराणसी के छात्र देवेश चतुर्वेदी पुत्र श्री चितरंजन चतुर्वेदी ने 87.71 प्रतिशत अंकों के साथ मेरिट सूची में प्रथम स्थान, श्री शुभम सिंह पुत्र श्री बलेश्वर सिंह ने 86.27 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा श्री अभय यादव पुत्र श्री राज किशोर सिंह यादव ने 86.01 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार वार्षिक परीक्षा, जून-2023 में आरपीएस कॉलेज आफ फार्मेसी, बाराबंकी के रितेश सिंह पुत्र श्री रामाधार सिंह ने 87.91 प्रतिशत अंकों के साथ मेरिट सूची में प्रथम स्थान, चौधरी इंस्टीट्यूट आफ फार्मास्युटिकल साइंसेज, लखीमपुर खीरी के एनुल परवीन पुत्र श्री राशिद अली ने 86.35 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा सांईमीर कॉलेज आफ फार्मेसी, कन्नौज के कु0 दीपांजली पुत्री श्री प्रमोद कुमार ने 85.37 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। सेमेस्टर सिस्टम में नॉन इंजीनियरिंग शाखा में राजकीय महिला पालीटेक्निक, लखनऊ की फैशन डिजाइनिंग एवं गारमेण्ट टेक्नोलॉजी ब्रांच की छात्रा कु0 श्रुति सिंह पुत्री श्री रविन्द्र कुमार सिंह, कु0 नीलाक्षी पाण्डेय पुत्र श्री मिथिलेश पाण्डेय तथा कु0 दीक्षा यादव पुत्री श्री राजेश यादव ने क्रमशः 87.83, 87.43 तथा 85.70 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ उपरोक्त परीक्षा में अनुचित साधन के प्रयोग में आरोपित कुल 195 छात्र/छात्राओं का परीक्षा परिणाम परीक्षा समिति द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार रोका गया है तथा उत्तर पुस्तिकाओं के मोबाइल नं0 अंकित करने वाले 2504 छात्र/छात्राओं के संबंधित विषय में शून्य अंक प्रदान करने का निर्णय परीक्षा समिति द्वारा लिया गया है। बैठक में श्री के0 राम, निदेशक, प्राविधिक शिक्षा, उ0प्र0, कानपुर श्री एफ0आर0 खान, निदेशक, शोध विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान, कानपुर आदि सदस्य के रूप में सम्मिलित हुए। संस्थाओं एवं विद्यार्थियों की सुविधा के दृष्टिगत उक्त परीक्षाफल परिषद की वेबसाइट http://www.bteup.com पर उपलब्ध है।