३१वां राष्ट्रीय हिन्दी साधक सम्मान समारोह मनाया गया।
पूणियॉ ,राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित हिन्दी साहित्य संगठन तरुणोदय साँस्कृतिक विकास परिषद के तत्वावधान में पूणियॉ जिला अन्तर्गत ३१वां राष्ट्रीय हिन्दी साधक सम्मान समारोह मुख्यशाखा खगहा मीरगंज में गंगेश पाठक की अध्यक्षता में समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबा बैद्यनाथ, विशिष्ठ अतिथि उमाकान्त भारती भागलपुर, गोपाल चन्द्र घोष मंगलम थे। समारोह का संचालन डॉ॰ प्रेमचन्द्र पाडे ने की। सर्वप्रथम आगत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया। स्वागत गान परिषद संस्थापक कैलाश बिहारी चौधरी ने प्रस्तुत की। तत्पश्चात लोकार्पण सत्र में बाबा बेधनाथ की पुस्तक गीत अमर हो जाता का लोकार्पण हुआ। सम्मान सत्र में क्षमा सिसोदिया उज्जैन (म॰प्र॰) को साहित्य गौरव कथाकार सम्मान् डॉ॰ गीता पाण्डे रायबरेली (उ॰ प्र॰) को काव्यश्री सम्मान उमाकान्त भारती संपादक पलाशष् भागलपुर को संपादक शिरोमणि सम्मान सवरूप रेशमी चादर प्रतीक चिह्न सम्मान पत्र सहित चेक से 1000 (एक हजार) की राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। विचार सत्र में बाबा बैधनाथ, गोपाल चन्द घोष, संस्थापक कैलाश बिहारी चौधरी डॉ॰ प्रेमचंद पांडे ने हिन्दी के प्रति खेद प्रकट करते हुये हिन्दी के प्रचार -प्रसार व व्यवहार पर बल दिया। कवि सम्मेलन की शुरुआत बाबा बैधनाथ की सरस्वती बन्दना से हुआ। इसी क्रम में प्रभाकर सिंह उमाकान्त भारती डॉ॰ प्रेमचंद पोन्डे भागलपुर, दिलीप समदर्शी अररिया,डॉ॰ अजय मीत, अखतर चांद कटिहार गोपालचन्द घोष मंगलम, सौरभ झा , पंडित चन्द्रशेखर झा पूणियॉ, कैलाश बिहारी चौधरी आदि में काव्य पाठ से सबका मन मोह लिया। अपने अध्यक्षीय भाषण में गंगेश पाठक ने हिन्दी संकल्प अभियान चलाने की बात कही। अंत में परिषद के सफल आयोजन के प्रति साहित्य प्रेमीयों, आगत अतिथि साहित्यकारों का आभार प्रगट किया।