हिंदी विश्वविद्यालय द्वारा रविवार को ‘एक तारीख एक घंटा’ के अंतर्गत चलाया जाएगा स्वच्छता अभियान
· ‘एक तारीख एक घंटा’ के अंतर्गत होगा स्वच्छता अभियान और श्रमदान
· विभिन्न स्थानों पर सुबह 10:00 से 11:00 बजे तक होगा आयोजन
वर्धा, 30 सितंबर 2023: महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय द्वारा भारत सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत रविवार, 01 अक्टूबर को सुबह 10:00 से 11:00 बजे तक ‘एक तारीख एक घंटा’ स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जाएगा। विश्वविद्याल द्वारा वर्धा शहर एवं परिसर के विभिन्न स्थानों पर यह अभियान चलाया जाएगा जिसमें विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी, शोधार्थी एवं विद्यार्थी सहभागी होंगे। यह अभियान रेलवे स्टेशन (वर्धा जंक्शन), राष्ट्रीय महामार्ग क्र. 361, स्लम क्षेत्र (मलिन बस्ती), शांति नगर, गोल बाजार क्षेत्र, पर्यटन स्थल, बापू कुटी, सेवाग्राम, धाम नदी, पवनार, जिला परिषद प्राथमिक शाला, साटोडा, डॉ. पंजाबराव कॉलोनी, वार्ड नम्बर 1 और 2, विश्वविद्यालय परिसर स्थित चंद्रशेखर आजाद छात्रावास आदि स्थानों पर चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत सभी स्थानों पर स्वच्छता और श्रमदान किया जाएगा। क्षेत्रीय केंद्र कोलकाता, क्षेत्रीय केंद्र प्रयागराज एवं सर्वज्ञ श्री चक्रधर स्वामी मराठी भाषा तथा तत्वज्ञान अध्ययन केंद्र, रिद्धपूर, अमरावती में भी यह अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में व्यापक स्थर पर जन सहभागिता बढाने हेतु विश्वविद्यालय के परिवार के सदस्यों सहित लोगों को बडी संख्या में शामिल होने की अपील विश्वविद्यालय के द्वारा की गयी है।