उत्तर प्रदेश सचिवालय पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के ओकार नाथ तिवारी सदस्य नामित
लखनऊ ,उत्तर प्रदेश सचिवालय पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष, श्री आनन्द प्रकाश की अध्यक्षता में सम्पन्न कार्य समिति की बैठक में सदस्य के एक रिक्त पद के सापेक्ष श्री ओकार नाथ तिवारी, डी-168 सी, एल0डी०ए० कालोनी, सेक्टर-डी, कानपुर रोड, लखनऊ को सदस्य नामित किये जाने का निर्णय लिया गया ।
एसोसिएशन के सचिव श्री एन०पी०त्रिपाठी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से श्री ओंकार नाथ तिवारी को बधाई देते हुए उनसे अपेक्षा की गयी कि वे उत्तर प्रदेश सचिवालय पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के संविधान के अनुसार सचिवालय पेंशनर्स के हित में कार्य करेंगे ।