निमाड़ी लोकगीत सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न
गांधी भवन के कबीर कक्ष में शिखर सम्मानित श्रीमती पूर्णिमा चतुर्वेदी द्वारा सूर्योदय जन कल्याण समिति के तत्वावधान में निमाड़ की लोक परम्परा में सावन में गाए जाने वाले लोग गीत एवं भजन की प्रस्तुति की गई। तथा लोक जीवन में पिता, बेटी, पुत्र पर आधारित आज के वर्तमान परिदृश्य में काव्य गीत की प्रस्तुति सुप्रसिद्ध गीतकार संजय सिंह "बाबूजी" द्वारा हृदय स्पर्शी रचनाएं सुनाकर श्रोताओं को भावुक कर दिया। वहीं हास्य रचनाओं से ब्रजेश चौरसिया ने मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन सतीश पुरोहित ने किया, संस्था का परिचय एवं स्वागत डॉ वसन्त पटेल ने किया, आभार डॉ नितिन पटेल ने किया।