किशोरियों को व्यक्तिगत स्वच्छता तथा शारीरिक बदलाव को समझना आवश्यक : डॉ लीना मिश्र
बालिका विद्यालय में व्यक्तिगत स्वच्छता एवं किशोरवय में होने वाले शारीरिक बदलाव के संबंध में होप इनीशिएटिव द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
बालिका विद्यालय छात्राओं को शिक्षित, दीक्षित और संस्कारित करने के साथ ही उनके सर्वांगीण विकास की ओर सतत ध्यान देता है। इसके साथ ही साथ छात्राओं द्वारा स्वयं का स्वास्थ्य और व्यक्तिगत साफ सफाई भी सर्वोपरि है। किशोरियों में बहुत सारे हार्मोनल परिवर्तन होते हैं जिसकी जानकारी माता पिता के साथ ही साथ शिक्षिकाओं द्वारा भी उन्हें देते रहना बहुत ही आवश्यक होता है। इसके अंतर्गत बालिका विद्यालय में बहुत सारे किशोरियों के स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं, जिसके अंतर्गत छात्राओं को चिकित्सकों और स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा स्वास्थ्य संबंधी बहुत सारी जानकारियां और व्यावहारिक उपाय बताए जाते हैं। इसी क्रम में आज बालिका विद्यालय में होप इनीशिएटिव द्वारा किशोरियों हेतु माहवारी स्वच्छता प्रबंधन हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र द्वारा होप इनिशिएटिव की प्रोग्राम ऑफिसर आयुषी शुक्ला का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत किया गया। आयुषी के द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्राओं को महावारी के समय होने वाली परेशानियों और उसमें अपने आप को स्वच्छ और सुरक्षित रखने के उपाय के बारे में डॉक्यूमेंट्री फिल्म के माध्यम से विस्तार से समझाया गया और उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए। कार्यक्रम में लगभग 60 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में श्रीमती पूनम यादव और मीनाक्षी गौतम उपस्थित थीं। मीनाक्षी गौतम द्वारा भी छात्राओं की जिज्ञासाओं को शांत किया गया और उन्हें प्रेरित किया गया कि वह अपने घर तथा आसपास की बालिकाओं और महिलाओं को भी इसके बारे में जानकारी देकर उन्हें इन समस्याओं से बचाएं।