मंडल रेल प्रबंधक द्वारा मंडल की राजभाषा पत्रिका 'कलरव' का विमोचन
सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, सोनपुर के सभाकक्ष में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक मंडल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अपर मुख्य राजभाषा
• अधिकारी सह अपर मंडल रेल प्रबंधक- । सहित मंडल के सभी शाखाधिकारी उपस्थित थे. इस बैठक में मार्च, 2023 को समाप्त तिमाही में 1 हिंदी प्रयोग की प्रगति की समीक्षा की 1 गयी. मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने राजभाषा के प्रयोग एवं प्रगति पर संतोष व्यक्त किया एवं राजभाषा हिंदी के : उतरोत्तर विकास के लिए दिशानिर्देश दिया. इस अवसर पर आलोच्य तिमाही में हिंदी में सर्वाधिक कार्य करने के लिए विद्युत् (टीआरडी) विभाग को अन्तर्विभागीय राजभाषा चल शील्ड प्रदान किया गया. इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक द्वारा मंडल की राजभाषा पत्रिका 'कलरव' का विमोचन किया गया.