शिक्षक नेता ने शासन प्रशासन से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग
चित्रकूट। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर शासनादेशों का उल्लंघन करते हुए शिक्षकों की गरिमा से खिलवाड़ करने तथा स्कूली बच्चों से बाल मजदूरी कराए जाने का आरोप लगाया है।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा बच्चों के लिए नि:शुल्क पुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए नि:शुल्क पुस्तकों को कक्षावार, विषयवार बंंडल बनाकर विद्यालय तक पहुंचाने के निर्देश विभाग को दिया है और इसके लिए पर्याप्त बजट भी उपलब्ध कराया गया है,किंतु चित्रकूट जनपद के चित्रकूट ब्लाॅक में विद्यालय मे अध्ययनरत 14 वर्ष से कम उम्र के छात्रों से बाल मजदूरी करवाई जा रही है,बच्चों और शिक्षकों से किताबों को बोरे मे भरवाया जा रहा है और शिक्षक उस बोरे को अपने कंधे मे रखकर ढो रहे हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि
चित्रकूट का शिक्षा विभाग शासनादेश का उल्लंघन करने के साथ-साथ शिक्षकों की गरिमा व बाल अधिकार के साथ भी खिलवाड कर रहा है। शिक्षक नेता ने शासन प्रशासन से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।