भारतेन्दु नाट्य अकादमी की नवीन भारतेन्दु कला पत्रिका का विमोचन
उत्तर प्रदेश एवं सिक्किम के मध्य सांस्कृतिक आदान प्रदान के लिए MoU
-
- भारतेन्दु नाट्य अकादमी द्वारा नवीन कोर्स “मास्टर इन ड्रामेटिक आर्ट’ का प्रथम सत्र आरम्भ
लखनऊ ,दिनांक: 24 जुलाई 2023 भारतेन्दु नाट्य अकादमी, गोमतीनगर उत्तर प्रदेश के सभागार में एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत उत्तर प्रदेश एवं सिक्किम के मध्य सांस्कृतिक आदान प्रदान के लिए MoU सम्पादन कार्यक्रम किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री संस्कृति एवं पर्यटन श्री जयवीर सिंह जी एवं प्रो० मांडवी सिंह कुलपति भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के दौरान दोनो प्रदेशों के लोक कलाकारों ने भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। जहां उत्तर प्रदेश के लोक कलाकारों ने मयूर लोक नृत्य और ढेढ़िया लोक नृत्य से दर्शकों का मन मोहा वहीं सिक्किम के लोक कलाकारों ने भूटिया और सिंघी छम लोकनृत्य से वहाँ आए सभी लोगों का मन मोह लिया।
उक्त अवसर पर मंत्री संस्कृति एवं पर्यटन श्री जयवीर सिंह जी ने कहा कि मैं अत्यंत हर्ष और गर्व के साथ संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश और सुदूर सिक्किम सरकार के मध्य सांस्कृतिक आदान प्रदान के लिए इस अद्भुत कार्यक्रम का आयोजन करने पर आप सभी का हार्दिक बधाई देता हूं। यह दिन विशेष रूप से हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें हम दोनों राज्यों के सांस्कृतिक क्रियाकलापों को आगे बढ़ाने के लिए संयुक्त प्रयास कर रहे हैं। गौरवशाली है कि संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री जयवीर सिंह के मार्गदर्शन में संस्कृति विभाग को गौरवशाली स्थान दिलाने के लिए प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश मेश्राम सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं संस्कृति के विकास में अथक प्रयास कर रहे है। ।
इस दौरान दोनों राज्यों के मध्य एम॰ओ॰यू॰ निष्पादन के साथ - साथ भारतेन्दु नाट्य अकादमी की नवीन भारतेन्दु कला पत्रिका का विमोचन का भी किया गया। एवं बताया कि इस वर्ष भारतेन्दु नाट्य अकादमी द्वारा नवीन कोर्स “मास्टर इन ड्रामेटिक आर्ट’ का प्रथम सत्र आरम्भ किया जा रहा है। इससे कला क्षेत्र में कार्य करने के अवसरों में वृद्धि के साथ-साथ विद्यार्थी उच्च शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में भी अपने कदम बढ़ा सकेंगे।कार्यक्रम में सिक्किम के सांस्कृतिक सचिव, विशेष सचिव अमरनाथ उपाध्याय, मंत्री जी के सलाहकार जे.पी.सिंह तथा बीएनऐ के निदेशक दिनेश खन्ना उपस्थिति थे।आभार सहायक निदेशक डा.राजेश अहिरवार ने व्यक्त किया।