तबादले वाले शिक्षकों को प्रबंधक शीध्र कार्यभार ग्रहण कराये :— डीआईओएस
एच.पी.सिंह
प्रयागराज ,डीआईओएस प्रयागराज पीएन सिंह ने आज कहा कि एडेड विधालयों के अंतरजनपदीय स्थानांतरण के तहत आने वाले शिक्षकों और संस्था प्रमुख (प्रधानाध्यापकों) को निर्धारित विद्यालय में पदभार ग्रहण करना है। इसके लिए उन्हें जिला विद्यालय निरीक्षक से किसी भी तरह की अतिरिक्त अनुमति नहीं लेनी है। डीआइओएस पीएन सिंह ने बताया कि माध्यमिक विद्यालयों के प्रबंधक शिक्षकों को कार्यभार शीध्र ग्रहण कराये और जब वेतन निर्गमन की बात आएगी तो उसका सत्यापन डीआइओएस कार्यालय से कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बीच सभी शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को चाहिए कि वह अपने विद्यालय में पठन - पाठन का बेहतर वातावरण तैयार करें। विद्यार्थियों के अधिगम स्तर को बढ़ाने के लिए नवाचार भी करें। डीआईओएस पीएन सिंह ने बताया कि जिले के प्रधानाचार्यो की शीध्र बैठक होने वाली है जिसमें शिक्षण को और बेहतर बनाने की रणनीति बनेगी।