'विदाई' नाटक पलायन की समस्या को अत्यंत मानवीय संवेदना के साथ पाठक के समक्ष लाता है-सत्यदेव पचौरी
कानपुर,उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान द्वारा 'साहित्य गौरव' से सम्मानित कथाकार श्री मुक्ति नाथ झा रचित सामाजिक नाटक 'विदाई' का विमोचन कानपुर के लोकप्रिय सांसद, उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री सत्यदेव पचौरी द्वारा कानपुर स्थित अपने निजी आवास पर किया गया । इस अवसर पर नूतन कहानियां के संपादक वरिष्ठ पत्रकार श्री सुरेंद्र अग्निहोत्री जी एवं मेडिकल कॉलेज, दंत रोग विभाग के साहित्य अनुरागी डॉक्टर कौशल किशोर अग्रवाल भी मौजूद थे ।वरिष्ठ पत्रकार श्री सुरेंद्र अग्निहोत्री जी के अनुसार शतरंग प्रकाशन से विगत वर्ष प्रकाशित यह नाटक पलायन की समस्या को अत्यंत मानवीय संवेदना के साथ पाठक के समक्ष लाता है। श्री अग्निहोत्री जी का यह भी मानना है कि यह नाटक देश एवं प्रदेश की वर्तमान ज्वलंत समस्या को गहराई से रेखांकित करने में पूरी तरह सफल रहा है ।
माननीय सांसद महोदय रचनाकार श्री मुक्ति नाथ झा को साहित्य सृजन में योगदान के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी तथा भविष्य में निरंतर रचनात्मक लेखन के लिए उन्हें प्रेरित भी किया। श्री अग्निहोत्री जी द्वारा संपादित लोकप्रिय पत्रिका 'नूतन कहानियां' की एक प्रति भी श्री सुरेंद्र अग्निहोत्री द्वारा माननीय सांसद महोदय को भेंट की गई ।