11 जुलाई को होगी अखिल भारतीय स्तर पर होगी ऑनलाईन पहेली लेखन कार्यशाला
उत्तराखंड से प्रकाशित बच्चों की पत्रिका बालप्रहरी तथा बालसाहित्य संस्थान अल्मोड़ा द्वारा बालप्रहरी पत्रिका के स्थापना दिवस 11 जुलाई,2023 को ‘पहेली लेखन कार्यशाला’ का आयोजन किया जा रहा है। अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित इस कार्यशला में बच्चों को विज्ञान आधारित स्व रचित पहेलियां एक कागज पर उत्तर सहित लिखनी है। कक्षा 3 से छोटे बच्चों को केवल दो पहेली तथा कक्षा 4 से कक्षा 12 तक के बच्चों को एक कागज पर चार पहेली लिखकर उस कागज पर हिंदी में अपना नाम,कक्षा, स्कूल, जनपद, राज्य तथा मोबाइल नंबर लिखना है। उस कागज को 11 जुलाई,2023 को सुबह 7 बजे से सायं 5 बजे तक वाट्सअप नंबर 9412162950 पर शेयर करना है। निर्धारित तिथि,समय तथा निर्धारित वाट्सअप नंबर पर केवल हिंदी में नाम, कक्षा ,स्कूल, जनपद तथा राज्य लिखी पहेलियां भेजने वाले बच्चों को ऑनलाईन वाट्सअप पर रंगीन प्रशस्ति पत्र भेजा जाएगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल/वाट्सअप नंबर 9412162950 पर संपर्क किया जा सकता है। एक मोबाइल नंबर पर केवल दो बच्चों की प्रविष्टियां स्वीकार की जाएंगी।
उदय किरौला
संपादक बालप्रहरी
सचिव बालसाहित्य संस्थान
दरबारीनगर अल्मोड़ा उत्तराखंड
मोबाइल 9412162950
वेबसाइड www.balprahri.com
ई मेल balprahri@gmail.com