पलाश में होता है त्रिदेव का वास
पलाश के पेड़ को
बहुत ही शुभ माना जाता है।
कहा जाता है कि सफेद
पलाश के फूल मां लक्ष्मी को
चढ़ाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। तो आइए जानते हैं पलाश फूल के कुछ उपाय जो धन और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को करेंगे दूर। पेड़ पौधों में देवी देवताओं का वास होता है। साथ ही कई पेड़ पौधे ऐसे भी होते हैं जिन्हें घर में लगाने से सकारात्मकता का वास होता है। साथ ही कई पेड़ पौधे जीवन में आ रही समस्याओं को कम करते हैं।
आज हम आपको ऐसे ही एक चमत्कारी फूल के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे अपने घर में लगाने से आपके घर में मां लक्ष्मी का वास होता है और ब्रह्मा, विष्णु महेश की कृपा भी बनी रहती हैं। यह हैं पलाश का पेड़। इसके फूल अपने घर में रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। आइए जानते हैं पलाश के उपाय।
पलाश के साथ रख दें हल्दी की गांठ
यदि आप पलाश के फूल के साथ अपनी तिजोरी में एक हल्दी की गांठ रख देते हैं तो आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी। ऐसा आपको गुरुवार के दिन करना है। यदि आप इस उपाय को एकादशी के दिन करते हैं तो भी आपके लिए लाभकारी रहेगा।
सफेद पलाश के उपाय
कहा जाता है कि सफेद पलाश के एक फूल और एकाक्षी नारियल को सफेद कपड़े में बाधकर घर में धन के स्थान पर रख दें ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है। अगर आर्थिक तंगी से जूझ रहें है तो भी यह उपाय आपके लिए कारगर साबित होगा ।
पलाश के फूल के उपाय
को
घर
लगाने से धन में
कहा जाता है कि पलाश के फूल वृद्धि होती है। साथ ही परिवार के सदस्यों में प्रेम और खुशहाली बनी रहती है। आपको सलाह है कि शुक्रवार के दिन पलाश को नुकसान न पहुंचाएं। इसके अलावा इस दिन मां लक्ष्मी को सफेद पलाश का फूल अर्पित करना चाहिए ऐसा करने से घर में सुख शांति बनी रहती है।
पलाश के उपाय सेहत के लिए
यदि आपका स्वास्थ्य नरम रहता है तो रविवार के दिन किसी शुभ मुहूर्त में पलाश के पेड़ की जड़ को सूती धागे की मदद से लपेटकर दाहिने हाथ पर बांध लें। कहा जाता है कि ऐसा करने से बीमारी में काफी आराम मिलता है।
पलाश के इस उपाय से शनि की दशा से मिलेगी राहत
यदि आप शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या और महादशा के अशुभ प्रभाव को कम करना चाहते हैं तो शनिवार के दिन किसी शनि मंदिर में जाएं और वहां शनिदेव को तेल और काले तिल अर्पित करें। इसके बाद शनिदेव को पलाश का फूल अर्पित करें। ऐसा करने से शनि के अशुभ प्रभाव कम हो जाते हैं। इतना ही नहीं ऐसा करने से शनि की ग्रह दशा मजबूत होती हैं।