र्त्यंबकेश्वर मंदिर में मुस्लिम युवकों ने की चादर चढ़ाने की कोशिश,मुसलमानों द्वारा संदल जुलूस निकालकर मंदिर के घुसने का दुःसाहस करने का पुर जोर विरोध-मिलिंद परांदे
नासिक के र्त्यंबकेश्वर मंदिर में सुरक्षा गार्डों ने अलग धर्म के लोगों के एक समूह के प्रयास को विफल कर दिया, जिन्होंने मंदिर परिसर में जबरन घुसने की कोशिश की। महाराष्ट्र सरकार ने नासिक के प्रसिद्ध त्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में गैर-हिंदू समूह द्वारा जबरदस्ती प्रवेश करने की कोशिश की घटना को गंभीरता से लिया है। इस मामले में नासिक पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को त्यंबकेश्वर मंदिर में जबरन प्रवेश करने का प्रयास करने वाले मुस्लिम समूह की कथित घटना की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का आदेश दिया है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात यंबकेश्वर मंदिर में सुरक्षा गार्डों ने अलग धर्म के लोगों के एक समूह के प्रयास को विफल कर दिया, जिन्होंने मंदिर परिसर में जबरन घुसने की कोशिश की। मंदिर प्रबंधन के अनुसार, केवल हिंदुओं को ही भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक
यंबकेश्वर मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति है। मंदिर ट्रस्ट ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। चादर चढ़ाने की कोशिश की पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच चल रही है। जबकि चार आरोपियों को गिरफ्तार करने की भी जानकारी सामने आ रही है। आरोप है कि 4-5 मुस्लिम युवकों ने कथित तौर पर मंदिर परिसर में प्रवेश करने और शिवलिंग पर चादर चढ़ाने की कोशिश की । त्यंबकेश्वर मंदिर में पहले भी हुई है ऐसी घटना महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और
एसआईटी जांच के आदेश दिए है। डिप्टी सीएम कार्यालय ने एक बयान में कहा, उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने त्यंबकेश्वर मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर इकट्ठा होने की कथित घटना पर प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है। उपमुख्यमंत्री ने इस घटना की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रैंक (एडीजी स्तर ) के अधिकारियों के नेतृत्व में एसआईटी के गठन का आदेश दिया है। एसआईटी न केवल इस साल की घटना की जांच करेगी, बल्कि पिछले साल हुई ऐसी ही एक अन्य घटना की भी जांच करेगी ।
मुसलमानों द्वारा संदल जुलूस निकालकर मंदिर के घुसने का दुःसाहस करने का पुर जोर विरोध-मिलिंद परांदे
मुंबई, 17 मई 2023
विश्व हिंदू परिषद के महा मंत्री श्री मिलिंद परांदे ने महाराष्ट्र के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग त्रंबकेश्वर मंदिर में 13 मई 2023 कुछ मुसलमानों द्वारा संदल जुलूस निकालकर मंदिर के घुसने का दुःसाहस करने का पुर जोर विरोध किया।
यही दुस्साहस पिछले वर्ष भी जुलूस निकालकर किया गया था। त्रंबकेश्वर महादेव मंदिर में मुसलमानों का प्रवेश वर्जित है। देशभर में इसी प्रकार से अनेक मठ मंदिर पर कब्जा किया गया है व इतिहास में भी ऐसे अनेक घटना हुए हैं।
श्री मिलिंदजी ने कहा यह एक सुनियोजित षड्यंत्र ही समझा जाए कि त्रंबकेश्वर मंदिर पर भी कब्जा कर सके। ऐसे सभी धर्मांध लोगों पर कठोर कार्रवाई हो व मंदिरों की सुरक्षा अधिक बढ़ाई जाए।
जागरूक हिंदू समाज इस प्रकार के किसी भी अतिक्रमण का व मंदिर के भीतर घुसने के दुस्साहस का तीव्रता से विरोध करेगा। इस प्रकार की घटना भविष्य में ना दोहराई जाए इसके लिए प्रशासन ने भी उचित कार्रवाई करनी अपेक्षित है।
https://youtu.be/TJVXlZ182qA