उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा दिये जाते हिन्दी में अनेक पुरस्कार आठ लाख रुपये से लेकर 45 हजार रुपये तक के 84 पुरस्कार प्रदान करता हैं।
उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा दिये जाने वाले सम्मानों यथा भारत-भारती सम्मान, लोहिया साहित्य सम्मान, हिन्दी गौरव सम्मान, महात्मा गांधी साहित्य सम्मान, पं. दीन दयाल उपाध्याय साहित्य सम्मान, अवन्ती बाई साहित्य सम्मान, साहित्य भूषण, लोक भूषण, कला भूषण, विज्ञान भूषण, विद्या भूषण, पत्रकारिता भूषण, प्रवासी भारतीय हिन्दी भूषण, बाल साहित्य भारती सम्मान, सौहार्द सम्मान, हिन्दी विदेश प्रसार सम्मान, विश्वविद्यालय स्तरीय सम्मान, मधुलिमये साहित्य सम्मान, राजर्षि पुरूषोत्तमदास टण्डन सम्मान, विधि भूषण सम्मान तथा पं. श्रीनारायण चतुर्वेदी साहित्य सम्मान हैं। सके अतिरिक्त 34 विधाओं/विषयों पर यथा बाल साहित्य, अवधी, ब्रजभाषा, बुन्देली, राष्ट्रीय एकता एवं भावनात्मकता समन्वय सम्बन्धी साहित्य, महाकाव्य, नाटक, शिक्षा, विधि तथा विधि शास्त्र, धर्म/दर्शन, राजनीतिशास्त्र, निबन्ध, भाषा/भाषा विज्ञान, वनस्पति/प्राणिशास्त्र/आयुर्विज्ञान, उपन्यास, खण्डकाव्य, आलोचना, अर्थशास्त्र, इतिहास, साहित्यकारों द्वारा अन्य भारतीय भाषाओं से हिन्दी में अनुदित कृति पर, गीत/मुक्तक/गज़ल, पत्रकारिता, गणित, भौतिक, रसायन, युवा लेखन (35 वर्ष तक के लेखकों के लिए), प्राविधि (टेक्नोलॉजी), कहानी, संस्कृति, लोक साहित्य विवेचन, यात्रा-वृतान्त/जीवनी/संस्मरण एवं रेखाचित्र, मासिक/द्वैमासिक/त्रैमासिक पत्रिकाओं एवं समस्त विधाओं में केवल महिला साहित्यकारों की कृति, व्यंग्य एवं कविता पर वर्ष --------में प्रकाशित हिन्दी की मौलिक पुस्तकें भी पुरस्कार के लिए आमंत्रित की जाती हैं।
नोट- उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा अभी लेखको से आवेदन नहीं मांगे है।आवेदन संबंधी जानकारी हमारे पोर्टल पर भी रहेगी।
नूतन कहानियां हिंदी मासिक पत्रिका
नूतन कहानियां के लिए, मौलिक और अप्रकाशित रचना भेजें , किसी भी माध्यम पर व्हाट्सएप,इस्टा, फेसबुक ट्विटर अथवा यूट्यूब पर प्रकाशित नहीं होनी चाहिए।।रचना के साथ रचनाकार का नाम और पता होना आवश्यक है।आवरण हेतु चित्रकार अपने चित्र भजे। सभी विषय पर अपनी रचनाएं ltp284403@gmail.com पर मेल करे। रचना प्रकाशन के लिए सदस्यता लेना आवश्यक नहीं है। रचनाकार को लेखकीय प्रति निशुल्क डाक से भेजी जाती है। पत्रिका को नियमित पढने के लिए पत्रिका की वार्षिक सदस्यता शुल्क ₹450 एवं रजिस्टर्ड डाक से ₹950 जिसे पेटियम 8787093085 पर भेज सकते है। आप जब भी पुस्तक प्रकाशन करना चाहे तो हम से संपर्क करें। लखनऊ कार्यालय में आपका स्वागत है। नूतन कहानियां के लिए, मौलिक और अप्रकाशित रचना भेजें , किसी भी माध्यम पर व्हाट्सएप,इस्टा, फेसबुक ट्विटर अथवा यूट्यूब पर प्रकाशित नहीं होनी चाहिए।।रचना के साथ रचनाकार का नाम और पता होना आवश्यक है।आवरण हेतु चित्रकार अपने चित्र भजे। सभी विषय पर अपनी रचनाएं ltp284403@gmail.com पर मेल करे। रचना प्रकाशन के लिए सदस्यता लेना आवश्यक नहीं है। रचनाकार को लेखकीय प्रति निशुल्क डाक से भेजी जाती है। पत्रिका को नियमित पढने के लिए पत्रिका की वार्षिक सदस्यता शुल्क ₹450 एवं रजिस्टर्ड डाक से ₹950 जिसे पेटियम 8787093085 पर भेज सकते है। आप जब भी पुस्तक प्रकाशन करना चाहे तो हम से संपर्क करें। लखनऊ कार्यालय में आपका स्वागत है।
संपादक नूतन कहानियां
ए-305 ओसीआर बिल्डिंग
विधान सभा मार्ग, लखनऊ 226001
9415508695,8787093085,