लखनऊ, 28 अप्रैल 2023। लखनऊ नगर निकाय के चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों ने आज विभिन्न वार्डो में सघन जनसम्पर्क करके कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी एवं सभासद प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की तथा डोर-टू-डोर जाकर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगा। इसी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस की सचिव श्रीमती अनामिका यादव ने अपने महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ श्रद्धेय अटल बिहारी वार्ड संख्या- 1 से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती आशा रावत एवं लखनऊ की मेयर प्रत्याशी श्रीमती संगीता जायसवाल को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करते हुए वोट मांगा। जनसम्पर्क के दौरान खेवली, निजामपुर, बरौना, राजखेरा, माइजीका पुरवा, सेवई, सौनाई का पुरवा आदि मोहल्लों में जाकर घर-घर कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी श्रीमती संगीता जायसवाल तथा पार्षद प्रत्याशी श्रीमती आशा रावत के पक्ष में वोट करने की अपील की। आज के इस जनसम्पर्क अभियान कार्यक्रम में श्रीमती अनामिका यादव के साथ अमित सिंह, राकेश सिंह, नवाब अहमद, दिनेश सिंह सहित दर्जनों महिलाओं एवं कांग्रेस जन शामिल रहे।