बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन का ४२वाँ महाधिवेशन, आगामी ६-७ मई, २०२३ को आहूत हो रहा है
विदुषी देवियों और विद्वान सज्जनों !
आपको अवगत कराते हुए प्रसन्नता हो रही है कि अपनी स्थापना के १०५ गौरवशाली वर्ष पूरे कर चुके बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन का ४२वाँ महाधिवेशन, आगामी ६-७ मई, २०२३ को आहूत हो रहा है। महाधिवेशन का उद्घाटन बिहार के महामहिम राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर जी ६ मई, २०२३ को पूर्वाह्न ११ बजे करेंगे। दो दिवसीय इस महोत्सव में सम्मेलन की स्थायी समिति की बैठक, चार वैचारिक-सत्र, एक विराट कवि-सम्मेलन एवं सांस्कृतिक उत्सव के साथ, हिन्दी की सेवा करने वाले मनीषी विद्वानों एवं विदुषियों को विविध अलंकरणों से विभूषित किया जाएगा। महाधिवेशन के प्रतिनिधियों का पंजीयन आरंभ हो चुका है। जिन देवियों और सज्जनों को प्रतिनिधि होने की अभिलाषा है, वो पाँच सौ रुपए मात्र का शुक्ल देकर पंजीयन करा सकते हैं।
पंजीयन हेतु राशि बैंक-स्थानांतरण के माध्यम से भी भेजी जा सकती है।
बैंक का विवरण ;
बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन ,
खाता सं-2921000100164268
बैंक का नाम - पंजाब नेशनल बैंक
शाखा-आर के इवेन्यु,पटना
आई एफ सी- PUNB0292100